उत्तराखण्ड

लालकुआं से खाटू श्याम राजस्थान के लिए पैदल ही निकल पड़े यह श्रद्धालु, 650 किलोमीटर की यात्रा तय कर 17 जनवरी को पहुंचेगें खाटू श्याम…. देखें पूरी रिपोर्ट

लालकुआं। नगर से खाटू श्याम के लिए पैदल निशान यात्रा का विधिवत शुभारंभ नव वर्ष के अवसर पर किया गया। जिसमें नगर के दो युवक पैदल खाटू श्याम राजस्थान के लिए रवाना हुए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बैंड बाजे के साथ उन्हें रवाना किया।
यहां मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर प्रांगण से नव वर्ष के मौके पर शनिवार की प्रातः स्थानीय युवक मनमीत राठौर और गुरु शंकर ठाकुर पैदल खाटू श्याम राजस्थान के लिए रवाना हुए। इस मौके पर मुख्य बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्याम आरती करने के पश्चात निशान यात्रा में पैदल जा रहे श्रद्धालुओं का नगर के श्याम भक्तों ने तिलक चंदन और माल्यार्पण के उपरांत बैंड बाजे के साथ नगर की सीमा तक पहुंचाया। इस दौरान भारी संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद थी। कार्यक्रम के व्यवस्थापक राहुल मित्तल ने बताया कि लालकुआं से दो, किच्छा से पांच, बरेली से पांच और आगे हाथरस से भी दो श्रद्धालु पैदल चलते हुए कुल 650 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर आगामी 16 जनवरी को विभिन्न शहरों में भ्रमण करते हुए रींगस पहुंचेंगे। जहां से 17 जनवरी को भारतवर्ष से इसी प्रकार आए निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग खाटू श्याम तक की भव्य निशान यात्रा में शामिल होकर उक्त धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाएंगे। इस अवसर पर पंडित राजीव गौड़, अमित अग्रवाल, अमन अग्रवाल, हरीश गौरा, अभय सिंह, रामकिशोर अग्रवाल, सोनू गोयल, नरेश गर्ग, राजू खत्री, प्रिया मित्तल, आशा अग्रवाल, रिंपी गोयल, राजेश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, रिंकू कुमार और विनोद अग्रवाल सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

To Top