कुमाऊ परिक्षेत्र स्तर पर विभिन्न जनपदो मे मुख्यतः जनपद नैनीताल व जनपद उधमसिहनगर मे भूमि सम्बन्धित धोखाधडी कर आम जनमानस को भू-माफियाओ/सफेदपोश व्यक्तियो द्वारा धोखे मे रखकर, झूठे आश्वासन व फर्जी दस्तावेज दिखाकर व तैयार कर तथा दूसरे की भूमि को अपना बताकर एक ही प्लाट को विभिन्न व्यक्तियो को विक्रय कर आर्थिक हानि पहुचाँकर मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है । पीडित व्यक्तियो को कार्यवाही ना करने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जाता है, तथा मामले को निपटाने के लिए लगातार झूठे आश्वासन दिये जाते है , जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा उक्त प्रकरणो मे सर्तक दृष्टि व आवश्यक कार्यवाही हेतु परिक्षेत्रीय स्तर पर कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में एस0आई0टी0 गठित की गई है, इसके अतिरिक्त नौकरी का झाँसा देकर,विदेश भेजने के नाम पर,इन्शोरेंस,चिटफंड,एवं अन्य विभिन्न प्रकार की धोखाधडी के प्रकरणों में भी उक्त प्रकोष्ठ द्वारा पैनी दृष्टि रखी जा रही है, तथा संलिप्तता पाये जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी । भूमि प्रकरण या अन्य प्रकरणो के सम्बन्ध मे आमजनमानस द्वारा अपनी शिकायत परिक्षेत्रीय कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सीधे, डाक अथवा मेल आईडी – [email protected] के माध्यम से प्रेषित की जा सकती है । किसी भी असुविधा हेतु दूरभाष न0 05946283601 पर किसी भी समय संपर्क कर सकते है। अथवा किसी भी कार्यदिवस में व्यक्तिगत रुप से उपस्थित हो सकते है ।
जमीन संबंधी धोखाधड़ी, फर्जी मामले एवं अन्य गंभीर प्रकरणों को लेकर डीआईजी ने किया एसआईटी का गठन- पढ़िए किस प्रकार जाएगी पीड़ित की मदद
By
Posted on