उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी नैनीताल ने खनन व्यवसायियों एवं क्रेशर संचालकों के साथ की अलग-अलग बैठकें…………… बैठक में यह निकला निर्णय…………………देखें वीडियो………………..

लालकुआं। खनन व्यवसायियों एवं स्टोन क्रेशर संचालकों से जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने अलग-अलग बैठकें करते हुए रेट एवं वेट को लेकर काफी लंबी चर्चा की, इस दौरान जहां खनन व्यवसायियों ने 35 रुपए गौला किनारे के स्टोन क्रेशरों से भाड़ा लेने से कम में बात न करने का संकल्प दोहराया, वही स्टोन क्रेशर संचालकों का कहना था कि खनन व्यवसाई अपने हिसाब से अपने अपने क्षेत्र के स्टोन क्रेशर संचालकों से बातचीत कर रहे हैं, जैसे ही लीज विस्तारीकरण हो जाएगा, वैसे ही रेट की बातचीत भी स्वतः ही क्रेशर संचालक खनन व्यवसायियों से कर लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के युवा भाजपा नेता पर किशोरी को भगाने एवं पोक्सो का मामला दर्ज...... गिरफ्तार.......


वार्ता के दौरान जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, और उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह एवं एआरटीओ विमल पांडे सहित तमाम अधिकारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने इस दुकान में छापेमारी कर बड़ा जुआ पकड़ा........ एक लाख से अधिक की रकम बरामद.......... कई प्रतिष्ठित दबोचे.........


खनन व्यवसायियों की ओर से वरिष्ठ खनन व्यवसाई एवं डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट, हेम दुर्गापाल, जीवन कबडवाल, भगवान सिंह धामी, नवीन जोशी, कैप्टन इंदर सिंह पनेरी, जीवन बोरा, रमेश चंद्र जोशी, मनोज बिष्ट, सुरेश जोशी, मनोज मठपाल, पम्मी सैफी, अरशद अयूब शहीद कई खनन व्यवसाई शामिल थे।


स्टोन क्रेशर एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महामंत्री सुनील तलवाड़, गोपाल पाल, बसंत जोशी, खीमा सनवाल, जगदीश पिमोली, बीआर शर्मा सहित कई स्टोन क्रेशर स्वामी मौजूद थे।
विदित रहे कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की कल गुरुवार को खनन लीज विस्तारीकरण को लेकर बैठक होनी है, जिसमें गौला समेत विभिन्न नदियों की लीज विस्तारीकरण 10 साल के लिए बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

To Top