लालकुआं। जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी नैनीताल द्वारा बिंदुखत्ता में आयोजित एक दिवसीय शिविर के दौरान पूर्व सैनिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पूर्व सैनिकों के 1 दर्जन से अधिक मामलों को मौके पर ही निस्तारित किया गया।
बिंदुखता में आयोजित जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास एवं बिंदुखत्ता पूर्व सैनिक लीग द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिविर के दौरान जिला पुनर्वास अधिकारी कर्नल जीएस बिष्ट ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं व सुविधाएं दी जा रही है। जानकारी के अभाव में सैनिक परिवार उक्त योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। उन्होंने सैनिक परिवारों से उक्त योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ ही यह भी कहा कि वह राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर लगाए जाने वाले बहुउद्देश्यीय शिविरों में जाकर पूर्व सैनिकों को दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान उन्होंने ऐसे पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनी जो जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय जाने में सक्षम नहीं है, तथा 1 दर्जन से अधिक मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। लगभग 4 घंटे तक चले उक्त शिविर में तमाम पूर्व सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की वीरांगनाओं की समस्याएं भी सुनी गयी। इस दौरान पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधित दिक्कतों व अन्य समस्याओं का मौके पर निवारण किया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड से आए सूबेदार महेश तिवारी, हवलदार नरेंद्र बोरा, ललित मोहन चुफाल, बिंदुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, सचिव चंचल सिंह कोरंगा, प्रताप सिंह बिष्ट, गोविंद फुलारा, चंद्रशेखर उपाध्याय, धर्म सिंह रमोला, इंदर सिंह पनेरी, प्रेम सिंह कोरंगा, कुंदन सिंह रावत, कड़कनाथ गोस्वामी, दीपक नेगी, प्रकाश मिश्रा, हरीश रजवार, गोपाल नेगी, सुरेंद्र लोटनी सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
फोटो परिचय- बिंदुखत्ता में आयोजित पूर्व सैनिकों के शिविर को संबोधित करते जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी कर्नल जीएस बिष्ट
फोटो परिचय- उपस्थित पूर्व सैनिक