उत्तराखण्ड

इंडेन गाड़ी का ड्राइवर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, गुमशुदगी दर्ज, परिजनों ने लगाया यह आरोप…… पढ़ें विस्तृत खबर

इंडेन सिलेंडर की गाड़ी चालक रहस्यमई परिस्थितियों में 3 दिन पूर्व हुआ लापता, परिजनों ने कराई गुमशुदगी दर्ज, तलाश शुरू

लालकुआं। इंडेन गैस सिलेंडर की गाड़ी का चालक 3 दिन से घर नहीं पहुंचा, परेशान परिजनों ने स्थानीय कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए उसकी खोजबीन करने की गुहार लगायी।


हल्दूचौड़ के ग्राम दुर्गापालपुर परमा निवासी रुकमणी रावत ने स्थानीय कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कहा है कि उसका पति राम सिंह रावत उम्र 45 वर्ष गत 5 अगस्त की प्रातः 9 बजे अपने गाड़ी मालिक से फोन पर बात करने के बाद बेरीपड़ाव स्थित कंपनी को चले गए। जिसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटे हैं। पीड़िता का कहना है कि उसने रिश्तेदारों के साथ मिलकर कई क्षेत्रों में अपने पति की खोजबीन की, परंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका है। वह घरेलू गैस सिलेंडर इंडेन की गाड़ी चलाते हैं, गाड़ी मालिक से बात करने पर वह ठीक प्रकार जवाब नहीं दे रहा है। पीड़िता ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए कोतवाली पुलिस से तत्काल लापता चल रहे राम सिंह रावत की खोजबीन की गुहार लगाई। इधर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज का कहना है कि पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर लापता राम सिंह की खोजबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि लापता ट्रक चालक नशे का आदी बताया जा रहा है, तथा घर से निकलने के बाद उसके द्वारा क्षेत्र में जुआ खेलने की भी सूचना मिल रही है, तथा पुलिस गाड़ी मालिक सहित आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

To Top