उत्तराखण्ड

दवा विक्रेताओं को प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे लगाने समेत 3 यह काम करने के लिए सख्त निर्देश….. पढ़ें विस्तृत खबर

लालकुआं। औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने लालकुआं क्षेत्र के केमिस्ट्रो (दवा विक्रेताओं) की बैठक कर प्रतिष्ठानों में एक्सपायरी बॉक्स, सीसीटीवी कैमरे और लाइसेंस को दुकान में डिस्प्ले करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने लालकुआं क्षेत्र के दवा विक्रेताओं एवं केमिस्टों को संबोधित करते हुए ने कहा कि हर मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी बॉक्स, कैमरे व लाइसेंस को दुकान में डिस्पले करना अनिवार्य हैं, उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत आने वाली लगभग 13 दवाइयों की डिटेल हर माह की 1 से 5 तारीख तक सेल परचेज की की जानकारी विभाग को लिखित रूप हर हाल में देनी होगी, ऐसा न करने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। बैठक में केमिष्ट क्लब के अध्यक्ष राजकुमार सेतिया, अनिल अरोरा, अनीस अहमद, मदन लाल अग्रवाल, आशीष अरोरा, कुलदीप सिंह, मनोहर लाल, सुभाष बाबू, पंकज शर्मा, वाशु पांडे, नीरज जोशी आदि दवा विक्रेता मौजूद रहे।

To Top