उत्तराखण्ड

अपने ही एडवोकेट साथी ने महिला एडवोकेट से ब्लैकमेलिंग के बाद किया दुष्कर्म…… पुलिस ने की यह कार्रवाई…….

देवभूमि उत्तराखंड में महिला उत्पीड़न के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, यहां हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने महिला वकील के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ टिहरी जिले के मुनी की रेती थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसे मुनी की रेती थाना पुलिस ने हरिद्वार नगर कोतवाली में ट्रांसफर किया है। हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है पीड़िता और आरोपित अधिवक्ता दोनों साथ प्रैक्टिस करते हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 वर्ष पूर्व कनखल निवासी अनुराग चौधरी ने उसकी कुछ अश्लील फोटो एडिट कर बनाए थे जिसके आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोप है कि इसी साल विगत 28 अक्टूबर को अनुराग ने फोटो देने के लिए उसे अपने ऋषिकेश के पास शिवपुरी चलने को कहा महिला ने वहां जाने से इनकार किया तो आरोपी ने उसके अश्लील फोटो परिजनों को भेजने की धमकी दी आरोप है कि उसके बाद अनुराग चौधरी उसे ऋषिकुल क्षेत्र में मिला जिसके बाद वह उसे शिवपुरी के एक होटल में ले गया जहां कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया विरोध करने पर उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता के मुताबिक घटना के बाद वह डर के कारण इस संबंध में शिकायत दर्ज नहीं करा सकी। लिहाजा प्रारंभिक घटनास्थल शहर कोतवाली का था इसलिए मुनी की रेती पुलिस ने इस मामले को शहर कोतवाली हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

To Top