उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में फिर आए भूकंप के झटके……… मचा हड़कंप……….

उत्तराखंड में आए दिन लगातार भूकंप के झटके देखने को मिल रहे हैं आज बागेश्वर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और उमेश कुमार विवाद हुआ और गंभीर………….. एक को भेजा जेल दूसरा कोर्ट में पेश……………….. समर्थकों का यह हाल………………. देखें नया जबरदस्त वीडियो………………

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 4.49 बजे बागेश्वर में आए भूकंप के झटके से लोग भयभीत हैं। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार भूकंप से कहीं भी किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं है।

To Top