उत्तराखण्ड

बिजली विभाग ने लालकुआं, बिंदुखत्ता और बरेली रोड में लाखों रुपए के बड़े 22 बकायेदारों के कनेक्शन काटे……… पढ़ें कितना रुपया हैं बकाया और कितने हैं बकायेदार…………

लालकुआं। विद्युत विभाग ने बिजली के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहले दिन कुल 22 विद्युत कनेक्शन काटे हैं, उक्त बकायेदारों पर लाखों रुपए के विद्युत बिल बकाया चल रहे हैं।
विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद एवं अवर अभियंता इंतजार अली के नेतृत्व में लाल कुआं नगर बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र में बिजली के बड़े बकायेदारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है पहले दिन की गई कार्रवाई में कुल 22 विद्युत संयोजन काटे गए हैं जिसमें बिंदुखत्ता क्षेत्र में कुल 9 बड़े बकायेदारों जिन पर 191212 रुपए की राशि देय थी, बरेली रोड क्षेत्र के 9 बकायेदारों जिन पर 245995 रुपए बकाया है, तथा लालकुआं नगर क्षेत्र के 4 बकायेदारों जिन पर कुल 70000 के विद्युत बिल बकाया हैं, के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं। उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि कनेक्शन काटने का अभियान कल से और तेज गति पकड़ेगा, उन्होंने बताया कि मार्च क्लोजिंग आने वाली है परंतु बिजली के बकायेदारों विद्युत बिल जमा करने को तैयार ही नहीं है, जिसके चलते विद्युत विभाग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले दिन कुल 22 विद्युत संयोजन काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि लालकुआं डिवीजन के अंतर्गत कुल 600 बकायेदारों पर 80 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं, यदि जल्द बकायेदारों ने बिल जमा नहीं किए तो सभी बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे।

To Top