लालकुआं। किच्छा- पंतनगर के बीच विद्युत लाइन में पेड़ गिरने से दो स्थानों पर पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके चलते पिछले 5 घंटे से लालकुआं नगर, बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह तप हो गई, और भीषण गर्मी के दौरान क्षेत्र में हाहाकार मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर को एक बजकर 9 मिनट पर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई, जो कि शाम साढ़े 6 बजे तक भी नहीं आ पाई है, इस संबंध में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद का कहना है कि पंतनगर और किच्छा के बीच आम का बगीचा क्षेत्र में अचानक एक पेड़ विद्युत तारों के ऊपर गिर गया, जिससे दो स्थानों में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए, भीषण गर्मी के दौरान विद्युत कर्मियों ने बमुश्किल उक्त पेड़ को विद्युत तार से हटाया तथा क्षतिग्रस्त पोलों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया, उनका कहना है कि विद्युत कर्मचारी भीषण गर्मी के बावजूद लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं, लगभग दो घंटे के भीतर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
फोटो परिचय- विद्युत तारों के ऊपर पेड़ गिरने के बाद पेड़ पर झुका हाई टेंशन विद्युत पोल
किच्छा- पंतनगर के बीच विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने के चलते 6 घंटे से लालकुआं, बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ क्षेत्र की विद्युतआपूर्ति ठप्प…………. मचा हाहाकार…………… पढ़ें इस समय सुचारू होगी विद्युत………………
By
Posted on