उत्तराखण्ड

रेल प्रबंधन द्वारा नगीना कॉलोनी को उजाड़ने का नोटिस चस्पा करने के बाद देर रात हुई कॉलोनीवासियों की आपातकालीन बैठक, और यह लिया निर्णय…. पढ़ें खबर

रेल प्रशासन द्वारा नगीना कॉलोनी को उजाड़ने के लिए 15 दिन का नोटिस चस्पा करने के बाद देर शाम कॉलोनी वासियों ने बैठक कर आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि वह किसी भी हालत में अपना बसा बसाया घर नहीं उजड़ने देंगे, क्योंकि अधिकांश लोगों का जन्म ही इस कॉलोनी में हुआ है और उनके पूरे जीवन की पूंजी यहीं पर लगी हुई है। तथा इसके अलावा उनके पास कहीं कोई ठिकाना भी नहीं है, कॉलोनी वासियों ने स्पष्ट रूप से निर्णय लिया कि वह लोग रेलवे के बुलडोजर का सामना करेंगे, साथ ही (कल) आज सुबह से धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। कॉलोनी वासियों ने पुनः शुक्रवार की प्रातः 7 बजे कॉलोनी परिसर में आपातकालीन बैठक आयोजित की है।
विदित रहे कि नगीना कॉलोनी में अधिकांश लोग मजदूर तबके के निवास करते हैं, जिन्हें जानकारी ही नहीं थी कि आज उनके घरों में उजाड़ने का नोटिस चस्पा कर दिया जाएगा, उनमें अधिकांश पति पत्नी मजदूरी में गए हुए थे, जो कि शाम को 6 बजे अपने घर पहुंचे तो उन्हें रेलवे की कार्रवाई का पता चला, रात्रि 9 बजे तक चली बैठक के बाद प्रातः फिर 7 बजे एकत्र होने के निर्णय के बाद बैठक संपन्न हुई। कॉलोनीवासियों का कहना है कि जब तक रेल प्रबंधन उनकी कॉलोनी को उजाड़ने का निर्णय वापस नहीं ले लेता तब तक वह लोग अब आंदोलन का रुख ही अख्तियार करते रहेंगे।

To Top