उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ में दुम्का ट्रेडर्स के स्वामी एवं उनकी पत्नी द्वारा संदिग्ध रूप से आत्महत्या की घटना से पूरा क्षेत्र हुआ गमगीन… देखें वीडियो…

लालकुआं। हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार क्षेत्र में व्यापारी दंपत्ति के शव अलग-अलग कमरों में फंदे में लटके मिलने की हृदय विदारक घटना से हर कोई हैरान है। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर शाम गमगीन माहौल में दंपति का चित्रशिला घाट रानीबाग में अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय व्यापारी रमेश दुम्का (72) और उनकी पत्नी कमला दुम्का (55) के शव इन्हीं के भवन के ग्राउंड फ्लोर में बने अलग-अलग गोदामों में आज सुबह पंखे के कुंडे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटके मिले। बुधवार सुबह जब परिजनों ने गोदाम के कमरे खोले तो दुम्का दंपत्ति अलग-अलग कमरों के पंखों के कुंडे में में मृत अवस्था में लटके मिले। घटना की सूचना मिलते ही हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार रमेश दुम्का पिछले कुछ समय से व्यापारिक नुकसान और बेटे की आर्थिक देनदारी का सामना कर रहे थे, जिससे उनके ऊपर अत्यधिक मानसिक तनाव बढ़ गया था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीप शिखा अग्रवाल का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है, फॉरेंसिक टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य जुटाए गये। उन्होंने बताया कि घटना की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टिया दोनों के आत्महत्या करने की वजह अत्यधिक कर्ज में डूब जाना आसपास के लोगों द्वारा बताया गया है।
इस हृदय विदारक वारदात से स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में गहरा शोक व्याप्त है। दंपत्ति अपने सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए क्षेत्र में खास पहचान रखते थे। खबर फैलते ही उनके घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। शाम को पोस्टमार्टम के पश्चात दोनों के शव घर पहुंचे तो पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया, अत्यधिक गमगीन माहौल में घर से शव यात्रा रवाना हुई, तथा चित्रशिला घाट में दोनों का अंतिम संस्कार देर शाम किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में वनभूलपुरा को लेकर तारीख बदल जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने अगली तारीख को देखते हुए पूरे क्षेत्र को किया सीसीटीवी से सुसज्जित... देखें वीडियो...
Ad Ad Ad
To Top