राष्ट्रीय

प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जरनल अनिल चौहान और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने उत्तराखंड की संस्कृति को लेकर की यह चर्चा…………….

दिल्ली। दिल्ली में प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा आयोजित हिल-मेंल कार्यक्रम में जहां देवभूमि के प्रसिद्ध कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर प्रवासियों को मंत्र मुग्ध कर दिया, वहीं सभी ने सामूहिक रूप से पहाड़ के समृद्ध विकास एवं युवा पीढ़ी को उचित प्रोत्साहन देने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर पर्वतीय व्यंजनों का भी व्यापक प्रचार प्रचार किया गया।


हिल-मेल कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड के प्रवासियों का आयोजित किया जाता रहा है, इस साल भी 25 फरवरी को उत्तराखंड के प्रबुद्ध प्रवासियों को लेकर दिल्ली में यह भब्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देवभूमि की कई प्रबुद्ध हस्तियों ने हिस्सा लिया।
सीडीएस जनरल अनिल चौहान के घर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी अतिथियों को उत्तराखंडी भोज परोसा गया। पार्वतीय पौष्टिक व्यंजनों का स्वाद लेकर प्रवासी उत्तराखंडी आनंदित हो गए, और दिल्ली में पहाड़ का जैसा वातावरण बन गया।
इस अवसर पर जागर गायिका पदमश्री बसंती बिष्ट और लोक गायिका रेखा धस्माना ने अपने सुंदर लोकगीतों से प्रवासी उत्तराखंडियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा हिल-मेल द्वारा टॉप 50 उत्तराखंडियों पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।
इस अवसर पर सीडीएस जर्नल अनिल चौहान, एनएसए अजीत डोभाल, प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी ने पहाड़ के पानी और जवानी पर विस्तृत चर्चा करते हुए पहाड़ की संस्कृति को सँजोये रखने का आह्वान किया।
उक्त प्रबुद्ध जनों को केदारनाथ मंदिर का स्मृतिचिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, गीतकार और चेयरमैन सेंसर बोर्ड प्रसून जोशी, कोस्ट गार्ड के पूर्व महानिदेशक और मेंबर एनडीएमए राजेंद्र सिंह, पूर्व रॉ एवं एनटीआरओ चीफ आलोक जोशी, भारतीय अंतरिक्ष संघ के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट, पूर्व सीओएम वाइए एडमिरल संदीप नैथानी, जीबी पंत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान, अस्टिंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर वाइस मार्शल राजेश भंडारी, एयर वाइस मार्शल संदीप रावत, एनएससीएस में संयुक्त सचिव अक्षय जोशी, आईटीबीपी के पूर्व एडीजी मनोज रावत, आरएनआई के प्रेस रजिस्ट्रार भूपेंद्र कैंथोला, पर्यावारण एवं वन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अरविंद नौटियाल, यूकेएसएसएससी के चेयरमैन जीएस मर्तोलिया, रामा स्वामी हिमालय यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ विजय धस्माना, पूर्व आईजी बीएसएफ एसएस कोठियाल, पूर्व डीआईजी बीएसएफ वीपी लखेड़ा, मेजर जनरल वीके त्रिपाठी, मेजर जनरल टीपीएस रावत, मेजर जनरल जानकी पंत, ब्रिगेडियर अमित नौटियाल, सैनिक स्कूल घोडाखाल के प्रिसिपल ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल, कर्नल आशीष कंडवाल, कर्नल अमित बिष्ट, ले कर्नल दिवांग यादव, ले कर्नल हरी दत्त पोखरीयाल, सीआरपीएफ के आईजी अनुराग अग्रवाल, प्रोफेसर अशोक डिमरी, जागर गायिका पदमश्री बसंती बिष्ट, लोक गायिका रेखा धस्माना, शिवानी बिष्ट, तारिणी रावत, स्ट्रार्टअप्स एंड बिजनेस गुप्स के मेंटोर पूरन टम्टा, ट्राइडेंट टेकलैब्स के संस्थापक सुकेश नैथानी, एसकेपी प्रोजेक्ट के सीएमडी सुरेश चन्द्र पांडेय, सुयस न्यूट्रासिटिकल प्रा.लि. के फाउंडर एव चेयरमैन एमपी भट्ट, हेरिटेज एविएशन के सीईओ रोहित माथुर, उद्यमी अनिमेष सिन्हा, मनमोहन बहुखंडी, रंजन मिश्रा, आज तक के एडिटर मनजीत नेगी समेत रक्षा-सुरक्षा और विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी लोगों को पहाड़ का अरसा और सुयस न्यूट्रासिटिकल प्रा.लि. की ओर से हर्बल इम्युनिटी बूस्टर की बोतल भेंट की गई। साथ ही कार्यक्रम में आने के लिए हिल-मेल द्वारा सभी प्रबुद्ध लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

To Top