उत्तराखण्ड

12वीं की छात्रा ने पेश की इमानदारी की मिसाल:- रास्ते में मिला मोबाइल फोन और नगदी लेकर पहुंची कोतवाली और बोली असली मालिक तक इसे पहुंचाओ……

कहते हैं कि इन्सानियत खत्म हो गई है पर ईमानदारी का रुतबा अभी बाकी है गुरुकुल इंटरनेशनल की छात्रा को एक बुजुर्ग महिला का मोबाइल फोन व रूपये टेंपो में मिला जिसे लौटाने को छात्रा आई कोतवाली हल्द्वानी में।

आज दिनांक 9 मई 2022 को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं की छात्रा कर्णिका कठायत जो अपने परिजनों के साथ टेंपो में यात्रा कर रही थी को टैंपू में एक मोबाइल फोन एवं ₹1500 मिले जिसे उनके द्वारा अपने परिजनों के साथ थाने पर उपस्थित आकर पुलिस के सुपुर्द किया गया एवं पुलिस द्वारा मोबाइल स्वामी को तलाश किया गया एवं उन्हें उनका मोबाइल व मिली हुई धनराशि सकुशल वापस लौटाई कनिका की इमानदारी की सभी के द्वारा सराहना की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top