उत्तराखण्ड

इलेक्ट्रीशियन का जंगल में फांसी में लटका संदिग्ध परिस्थितियों में शव हुआ बरामद…… मौत के कारणों को लेकर की जा रही यह चर्चा…..

किराए के मकान में रहकर इलेक्ट्रिशियन का कार्य करने वाले मूल रूप से मोतिया पाथर अल्मोड़ा और वर्तमान में हल्द्वानी में रह रहे व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक के ससुरालियों ने कर्ज में डूबे रहने एवं लोन का बकाया पैसा न दे पाने के चलते आत्महत्या करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............

आज दिनांक 3/09 /2022 को वन बीट अधिकारी राजीव जोशी पुत्र पदमा दत्त जोशी निवासी फतेहपुर भाखड़ा बीट ने चौकी लामाचौड में नियुक्त कॉन्स्टेबल 110 प्रवीण सिंह को सूचना दी कि भाखड़ा फतेहपुर बसानी रोड पर जंगल में एक व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ है इस सूचना पर उ0नि0 कमित जोशी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो वहां पर वन बीट अधिकारी राजीव जोशी व गांव के लोग मौजूद मिले व देखा कि एक व्यक्ति सागोन के पेड़ से पीले रंग की नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ है।
जिसके पीठ पर एक पिट्ठू बैग है लोगों से उसके बारे में जानकारी प्राप्त की तो उसके बारे में कोई पता नहीं चला जब उसके बैग को खोल कर देखा तो उसके बैग से राजेंद्र प्रसाद पुत्र विद्यासागर निवासी नारा लोड मोतिया पाथर जिला अल्मोड़ा का आधार कार्ड व एक मोबाइल नंबर 8449238382 मिला जिस पर वार्ता करने पर पता चला कि वह उसकी पत्नी मंजू आर्य का है जिससे उसके परिजनों को सूचित किया गया।
शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सुशीला तिवारी मोर्चरी हाउस भेजा गया।
जहां शव को बाद पोस्टमार्टम उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

To Top