उत्तराखण्ड

लालकुआं व्यापार मंडल की कार्यकारिणी हुई भंग, पढ़ें किस तारीख से हैं नए चुनाव की प्रक्रिया शुरू………

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल लालकुआं के नए चुनाव को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नई कार्यकारिणी के गठन के लिए 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सदस्यता की प्रक्रिया पूरी करने का समय निश्चित करते हुए पुरानी कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया।
लालकुआं चुनाव प्रभारी प्रदीप सब्बरवाल एवं सह प्रभारी संजय जोशी की अगुवाई में आयोजित बैठक के दौरान जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने घोषणा की कि पिछली कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए नगर के सात वरिष्ठ व्यापारियों को चुनाव सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया। जिसमें पूरन सिंह रजवार, जीवन कबडवाल, सुंदर खुराना, संजीव शर्मा, राजकुमार सेतिया, गोपी गर्ग, और इस्तकार अंसारी शामिल हैं। बैठक के दौरान व्यापारियों ने कहा कि उन्हें ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो उनके सुख दुख में काम आते हुए व्यापारी हितों की रक्षा के लिए सतत प्रयास करें, इस मौके पर हल्द्वानी से आए व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों में प्रदेश मंत्री रुपेंद्र नागर, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र बोरा, वरिष्ठ व्यापारी रामबाबू मिश्रा, अशोक अग्रवाल, चौधरी सर्वदमन सिंह, दीवान सिंह बिष्ट, बॉबी संभल, योगेश उपाध्याय, अरविंद अग्रवाल, भुवन पांडे, मीना रावत, दिनेश लोहानी, महेश भट्ट, हेमंत पांडे, धन सिंह बिष्ट, पवन दुम्का, आशीष भाटिया, अब्दुल हफीज, सुभाष नागर, नंदन सिंह राणा, विनोद शर्मा, राकेश गुप्ता, जफर खान सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

To Top