उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में पहुंचे नकली नोट छापने वाले सौदागर…. नोट छापने की मशीन के साथ यह शातिर बदमाश दबोचा…..

देश के विभिन्न क्षेत्रों में नकली नोट का कारोबार करने वालों ने अब उत्तराखंड की राह भी पकड़ ली है यहां उत्तराखंड के हरिद्वार पुलिस के हाथ उस समय बड़ी सफलता लगी है, जब पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया, साथ ही आरोपी के घर से 29 हजार 800 रुपए के नकली नोट ,कलर प्रिंटर और एक डाई जब्त की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम पर जबरदस्त पथराव… जेसीबी का शीशा टूटा… मची अफरा-तफरी…


प्राप्त समाचार के मुताबिक पकड़ा गया 7 ईयर सिडकुल क्षेत्र के ब्रम्हपुरी में 100 और ₹200 के नकली नोट चला रहा था, शक होने पर आसपास के दुकानदारों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेश कुमार सैनी पुत्र राम प्रसाद सैनी निवासी ग्राम खलीलपुर स्योहारा जिला बिजनौर तथा हाल निवासी धीरवाली ज्वालापुर बताया।
पूछताछ के उपरांत पुलिस ने आरोपी के किराए के कमरे (घर) में छापेमारी कर नकली नोट छापने में प्रयुक्त कलर प्रिंटर ,कुल 29800 रुपए की नगदी जिनमें ₹200 के कुल 104 नकली नोट तथा ₹100 के कुल 90 नकली नोट बरामद हुए।
इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक डाई और स्कूटी भी जब्त की। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस टीम में सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल, एसएसआई शहजाद अली, कांस्टेबल दीपक दानू, वीरेंद्र चौहान और संदीप सिंह आदि शामिल रहे।

To Top