उत्तराखण्ड

परिवार गया था होली मनाने चोरों ने किया जेवरात और नगदी पर हाथ साफ…… पढ़ें पूरी खबर

लालकुआं। नगर क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, अभी हाल में कोतवाली के सामने दुकान से हजारों की नगदी चोरी का खुलासा भी नही हुआ था कि अब 25 एकड़ श्रमिक कालोनी में एक और चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, जिस घर में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है उक्त घर के परिवार वाले अपने पैत्रक गांव होली मनाने गए थे।
बीती रात अज्ञात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के 25 एकड़ श्रमिक कालोनी में रहने वाले पेट्रोल पंप कर्मी के बंद घर पर धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया, चोरों ने बंद घर से सोने चांदी के जेवरात और नकदी सहित हजारों के माल पर हाथ साफ कर डाला, घटना के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी देवीदास पुत्र कन्हई लाल ने रविवार की सुबह कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी लिखित रूप से देते हुए कहा कि गत 17 मार्च से उसका पूरा परिवार होली मनाने उसके पैतृक गांव गया था तब से घर पर उसके आलावा कोई नहीं था, तथा घटना की रात वह स्थानीय पेट्रोल पंप पर नाईट ड्यूटी में था डयूटी खत्म होने के बाद जब आज प्रातः वह घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे सोने चांदी के जेवर जिनकी कीमत हजारों रुपए है, सहित नगदी करीब 5000 चोरी चले गए हैं, फिलहाल पुलिस ने लिखित शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
विदित रहे कि 10 दिन पूर्व स्थानीय कोतवाली के सामने लाला रामधन अरोरा की दुकान के गले से हजारों रुपए निकालकर अज्ञात किशोर लापता हो गया था जिसकी सूचना दुकान स्वामी द्वारा कोतवाली में दी गई परंतु आज तक उस लुटेरे का कहीं पता नहीं चल सका है जबकि इससे पूर्व भी नगर के पीएनबी एटीएम से अज्ञात बदमाश ने दूसरे के एटीएम से 29000 रुपए निकाल लिए थे उक्त घटना का भी कोतवाली पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

To Top