हल्द्वानी। आजकल पार्टी आदि में उचक्कों का आतंक बढ़ता जा रहा है, यहां रामनगर क्षेत्र के अग्रवाल सभा भवन में चल रही बर्थ डे पार्टी के दौरान एक संदिग्ध रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। बैग में हजारों रुपये के साथ ही एक मोबाइल भी था। सीसीटीवी में एक किशोर की तस्वीर कैद हुई है। वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध किशोर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मंगलवार को अग्रवाल सभा भवन में सचिन अग्रवाल के पुत्र की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। सभी जन्मदिन की पार्टी में व्यस्त थे। इस बीच स्वजन ने बच्चे को शगुन में मिले पैसों से भरा बैग कहीं पर रखा। इसी बीच बैग वहां से गायब हो गया। इसके बाद स्वजन ने पैसे का बैग ढूंढ़ा तो नहीं मिला। काफी देर तक बैग नहीं मिलने पर सीसीटीवी की वीडियो फुटेज खंगाली गई। जिसमें एक संदिग्ध किशोर नजर आया। लोगों ने तलाश की तो दो किमी दूर काशीपुर मार्ग पर झाड़ी के किनारे बैग में रखा मोबाइल बरामद होने की बात कही जा रही है। लेकिन बैग नहीं मिला।
