उत्तराखण्ड

परिवार वाले गए थे बाहर, घर में चोर ने ताला तोड़कर किया लाखों का माल साफ…… पुलिस ने कार्रवाई की तो निकला……यह

घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चुराने वाला निकला पूर्व में चोरी/नकबजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला थाना का A श्रेणी दुराचारी, जिसे चोरी के माल के साथ बनभूलपूरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

घटना का संक्षिप्त विवरण –

वादी श्री राम साहू पुत्र रोशन लाल साहू निवासी निकट दुर्गा मन्दिर, इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल ने थाना बनभूलपूरा आकर तहरीर दी गई कि दिनांक—9.09.2022 की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर एक अदद मंगलसूत्र, 02 कान के बुन्दे, एक जोडी पायजेब चाँदी व नगदी 8000 रुपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई उक्त तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपूरा में मु0 एफआईआर नंबर—295/2022 धारा 380/457 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में नकबजनी की घटनाओं के शीघ्र अनावारण व अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आदेशानुसार विरुद्ध श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में तत्काल उ0नि0 सादिक हुसैन, कानि0हरीश रावत, कानि0 राजा गौतम की पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा क्षेत्र में पतारसी सुरागरसी करते हुए दिनाँक-11.09.2022 को मुखबिर की सूचना पर मौहम्मदी चौक के पास इन्द्रानगर से अभियुक्त शारूख उर्फ चेटा मलिक पुत्र अमीर अहमद निवासी दुर्गा मंदिर पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-28 वर्ष को अभियोग उपरोक्त में चोरी हुये 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 02 कान के बुन्दे पीली धातु, 01 जोडी पायजेब सफेद धातु, व नगदी 5000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त शाहरुख उर्फ चेटा मलिक थाना हाजा का A श्रेणी का दुराचारी है जो पूर्व में भी चोरी//नकबजनी की घटनाओं में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

अभियुक्त शाहरुख उर्फ चेटा का अपराधिक इतिहास निम्नवत—
1— FIRNO—34/15 U/S 380/411 IPC ,थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल।
2- FIRNO—100/15 U/S 4/25 शस्त्र अधिनियम ,थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल।
3- FIRNO—161/16 U/S 3/10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधि0 ,थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल।
4- FIRNO—88/18 U/S 8/20 NDPS ACT ,थाना-हल्द्वानी, जनपद-नैनीताल।
5- FIRNO—158/18 U/S 379/411 IPC ,थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल।
6- FIRNO—30/19 U/S 4/25 शस्त्र अधिनियम ,थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल।
7- FIRNO—122/19 U/S 4/25 शस्त्र अधिनियम ,थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल।
8- FIRNO—364/19 U/S 452/354/504/506 भादवि0 ,थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल।
9- FIRNO—174/2022 U/S 401 भादवि0 ,थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल।

यह भी पढ़ें 👉  मार्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो एडिट कर उस पर गाना बनाकर वायरल करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………. कर डाली सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली यह करतूत………………..

गिरफ्तार अभियुक्त—
अभियुक्त शारूख उर्फ चेटा मलिक पुत्र अमीर अहमद निवासी दुर्गा मंदिर पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-28 वर्ष
बरामदगी विवरण-
अभियुक्त शाहरुख उर्फ चेटा उपरोक्त के कब्जे से चोरी के
1- 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु,
2- 02 कान के बुन्दे पीली धातु, 3- 01 जोडी पायजेब सफेद धातु, (कीमत लगभग कुल 70,000 रुपये )
4- 5000/- रुपये नगद बरामद

पुलिस टीम-
1- श्री पंकज जोशी (प्रभारी थानाध्यक्ष) थाना बनभूलपुरा
2- उ0 नि0 सादिक हुसैन,
3—का0 हरीश रावत ,
4—का0 राजा गौतम,
5—का0 परवेज अली,
6—का0 रिजवान अली,

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top