उत्तराखण्ड

श्री श्याम जन्मोत्सव संकीर्तन में आए प्रसिद्ध भजन गायकों ने मचाई धूम, आधी रात बाद तक चले कार्यक्रम में उमड़े हजारों लोग…. देखें वीडियो

लालकुआं। यहां आयोजित भव्य श्याम जन्मोत्सव संकीर्तन में बरेली कानपुर सहित कई क्षेत्रों से आए भजन कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति देकर आधी रात बाद तक क्षेत्र के हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान रात श्याममय रही। और आधी रात को श्री खाटू वाले श्याम का जन्म उत्सव मनाते हुए केक काटा गया।


यहां साप्ताहिक हाट बाजार प्रांगण में आयोजित श्री श्याम जन्मोत्सव संकीर्तन का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ समाजसेवी नरेश मित्तल और राहुल मित्तल ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। शाम 8:30 बजे से आधी रात बाद तक चले श्री श्याम जन्मोत्सव संकीर्तन में विभिन्न क्षेत्रों से आए धार्मिक कलाकारों ने खूब प्रभावित किया । अपने भजनों में बरेली से आए कलाकार अनंत मिश्रा ने म्हारो रे बालाजी सालासर वालों, गजब मेरे खाटू वाले अजब थारे ठाठ निराले,”ना मैं मांगू खेल खिलौना ना मैं लाल फरारी’ ‘बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है’ शुकर सांवरे तेरा शुकर सांवरे, मैं हूं तेरा नौकर बाबा हाजरी रोज लगाता हूं, मैंने सुना है तू यार गरीबों का, खाटू का सरदार है बड़ा असरदार है, जैसे दर्जनों भजनों से क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कानपुर से आई भजन गायिका लक्की बाजपेई ने राधे राधे कहने की आदत सी हो गई है, हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे, एक आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है, श्याम तेरी चौखट पर आया हूं मैं हार के, रखोगे लाज मेरी रखोगे लाज, कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में, ग्यारस की ग्यारस हर बार गाता हूं मैं श्याम के द्वार, भजनों को गाकर श्रद्धालुओं को ओत प्रोत कर दिया। बरेली आई अर्पणा मिश्रा ने छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, मेरे खाटू वाले का जन्म दिन आया है ‘रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते हैं, कीर्तन की है रात बाबा आज थाड़े आनो है, दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले, भजनों का गुणगान कर श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। रुद्रपुर के कलाकार अमन सांवरिया ने ‘ओ री सखी मंगल गाओ जी, शिव तांडव, मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी, श्याम बाबा की जय कार बोलो जी बोलो, रात श्याम सपने में आए सहित कई सुंदर भजन सुना कर क्षेत्रवासियों को भक्ति भाव से ओतप्रोत कर दिया।
सोमवार की अर्ध रात्रि के बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर पूरी रात निशुल्क अखंड भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान नरेश मित्तल, राहुल मित्तल, शशी मित्तल, प्रिया मित्तल, प्राची मित्तल, मधु अग्रवाल, हिना अग्रवाल, सपना जिंदल, रुचि गर्ग, अंजू अग्रवाल, जगदीश मित्तल, कैलाश मित्तल, अमन अग्रवाल, राजेश मित्तल, हरीश गौरा, देवकीनंदन गुप्ता, अभय सिंह, गुरु शंकर, मोहन पाल, संजीव जिंदल, विकास गर्ग, राकेश अग्रवाल, अंकित मित्तल, आशीष मित्तल, संदीप अग्रवाल, नवनीत बंसल, शुभम मित्तल, रवि अनेजा, हेमंत पांडे, धन सिंह बिष्ट, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं क्षेत्र के गणमान्य लोगों में वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, भुवन पांडे, दीपक बत्रा, शैलेंद्र दुम्का, दीवान सिंह बिष्ट, जीवन कबडवाल सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं में आयोजित श्री श्याम जन्मोत्सव संकीर्तन में भजन सुनाते कलाकार

To Top