उत्तराखण्ड

व्यापार मंडल चुनाव में व्यापारी नेताओं का भाग्य मतपेटियों में हुआ बंद……. कुल पड़े इतने प्रतिशत वोट….. पढ़ें खबर

लालकुआं। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में व्यापारी वर्ग बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहा है। यहां अंबेडकर पार्क में मंगलवार की प्रातः 8 बजे से चल रही मतदान प्रक्रिया में शाम लगभग 4:15 बजे बाद तक कुल 1251 व्यापारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया तथा कुल 93.4 प्रतिशत मतदाताओं ने इस महा मुकाबले में प्रतिभाग किया। अब सभी प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में बंद हो चुका है कुछ ही देर के बाद मतगणना शुरू होने वाली है अब देखना होगा कि चुनाव लड़ रहे कुल 23 प्रत्याशियों मैं से 9 पदों पर कौन कौन विजई होता है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के वरिष्ठ समाजसेवी का हुआ निधन…………….. क्षेत्र में शोक की लहर……………. परिवार में मचा कोहराम…………………

। मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य शुरू होगा, चुनाव परिणाम भी आज फिर शाम आ जाएगा। आज दोपहर बाद विधायक डॉ मोहन बिष्ट भी मतदान स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

To Top