हल्द्वानी में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई एवं जॉब कर रही पिथौरागढ़ की रहने वाली एक युवती ने वनभूलपुरा थाने में एक टैक्सी चालक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि टैक्सी चालक ने उसको शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया. जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो टैक्सी चालक की हकीकत सामने आ गई और उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
युवती ने तहरीर में कहा कि वो करीब एक साल से हल्द्वानी में पढ़ाई व जॉब कर रही है. एक साल पूर्व अपने घर पिथौरागढ़ से हल्द्वानी एक टैक्सी से आ रही थी. इस दौरान टैक्सी चालक प्रशांत बोरा निवासी पिथौरागढ़ हाल निवासी जवाहर नगर हल्द्वानी से थोड़ी बहुत बातचीत हुई. जिसके बाद सोशल मीडिया और फोन कॉल के माध्यम से दोनों के बीच दोस्ती हो गई. प्रशांत ने शादी का झांसा देकर 8 माह पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जिससे वह एक बार गर्भवती भी हो गई. प्रशांत ने दबाव बनाकर उसका गर्भपात कराया.
उसके बाद भी प्रशांत उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने बताया कि वह शादीशुदा है और उसके बड़े बड़े बच्चे हैं. वह शादी नहीं कर सकता. अपनी पत्नी व बच्चों को नहीं छोड़ सकता है. युवती का आरोप है कि प्रशांत ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पूरे मामले में पीड़िता ने वनभूलपुरा थाने में आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. पीड़िता की तहरीर पर वनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.