हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय (एसटीएच) में बीमार बेटे की तीमारदारी में लगे पिता को चोरों ने अपना शिकार बना लिया। दस्तावेजों और हजारों की नगदी से भरा बैग लेकर शातिर रफूचक्कर हो गए। जाते-जाते चोर अस्पताल में बने मंदिर में माथा भी टेकते गए और यहीं शातिरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। मेडिकल चौकी पुलिस अब शातिरों की तलाश में है।
गरमपानी खैरना निवासी श्याम सिंह यहां परिवार के साथ रहते हैं और बेटा तनुज रावत गंभीर बीमारी से ग्रसित है। बीती 22 अगस्त को तनुज को ऑपरेशन के लिए में भर्ती कराया। श्याम सिंह का कहना है कि वह बेटे के ऑपरेशन के लिए अपने साथ 25 हजार रुपए नगद और तमाम जरूरी दस्तावेज लेकर आए थे। रुपए और दस्तावेज उन्होंने बैग में रखे थे। आरोप है कि शनिवार रात वह वार्ड में सोए थे। रविवार सुबह करीब 5 बजे दो शातिर वार्ड में पहुंचे और नोटों भरा बैग लेकर चलते बने। सुबह उनकी आंख खुली और बैग न पाकर उनके होश फाख्ता हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो शातिर नजर आए। इनमें से एक के कंधे पर श्याम का नोटों भरा बैग था और शातिर जाते वक्त मंदिर में शीश नवाते में नजर आ रहे हैं। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
