उत्तराखण्ड

जंगल के किनारे मकान और गौशाला में लगी भीषण आग से दोनों हुए भस्म….. गृहस्वामी को भारी नुकसान,

जंगल के किनारे लगी भीषण आग की चपेट में आए मकान और गौशाला जलकर हुए भस्म, जिसमें हजारों रुपए का घरेलू सामान राशन सहित ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचा है उक्त भीषण आग को स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से बमुश्किल किया काबू
आज दिनांक 19.4.2022 को थाना बेतालघाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मल्लाकोट (धनियकोट) गांव में आग लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष बेतालघाट श्री सतीश शर्मा द्वारा तत्काल फायर सर्विस को अवगत कराते हुए थाना बेतालघाट पुलिस बल के साथ घटनास्थल गांव मल्लाकोट पर जाकर फायर सर्विस भीमताल के जवानों, वन विभाग व फायर वॉचर तथा स्थानीय व्यक्तियों की मदद से करीब 03 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया। आग लगने से दीवान सिंह पुत्र स्वर्गीय दिलीप सिंह ग्राम मलाकोट धनिया कोट बेतालघाट उम्र 40 वर्ष का मकान व गौशाला दोनों जल गए। अग्निकांड में जन/पशु हानि का नुकसान नहीं हुआ परंतु घरेलू सामान अनाज राशन रजाई गद्दे कपड़े और कुछ पैसे आग से जल गए। चूंकि घटनास्थल मकान के पास लगे 15 घास के लुटों पर आग लगने से पूरे गांव में आग फैलने की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी थी जिसे गांव के स्थानीय लोगों फायर सर्विस एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से बमुश्किल काबू पाकर आग पूर्णतः बुझा बुझाया गया।

                    *मीडिया सेल*
                *जनपद नैनीताल*।
To Top