उत्तराखण्ड

लालकुआं में विद्युत तारों में लगी आग…………. 4 घंटे से शहर की विद्युत आपूर्ति ठप्प…………… कांग्रेसियों ने किया विद्युत सब स्टेशन में जबरदस्त प्रदर्शन………….. अब यह है स्थिति…………

लालकुआं। विद्युत सब स्टेशन के समीप विद्युत तारों में आग लग जाने के चलते 4 घंटे तक आधे नगर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में विद्युत सब स्टेशन में जमकर नारेबाजी की, बाद में मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएस फ़र्त्याल के समझाने बुझाने के बाद कांग्रेसी शांत हुए, कांग्रेसियों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इधर विद्युत अधिकारियों का कहना है कि प्रात से ही जगह-जगह विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने एवं तारों में आग लग जाने की घटनाओं के चलते उनके कर्मचारी अत्यधिक परेशान हैं, इसके बावजूद लगातार अपनी सेवाएं देते हुए विद्युत लाइन दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारू करने में लगे हुए हैं। इधर रात 11:00 बजे तक शहर की विद्युत आपूर्ति दुरुस्त नहीं हो सकी थी, भीषण गर्मी के दौरान लोग घरों के बाहर बैठने को आधी रात तक मजबूर हैं, जबकि विद्युत कर्मी लाइन को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।

To Top