उत्तराखण्ड

लालकुआं में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच बना अति रोमांचक, आखरी बॉल ऐसी पड़ी निर्णायक कि लोगों की सांस थम गई,

लालकुआं में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बना अत्यधिक रोमांचक, आखिरी बाल में रुद्रपुर ने बिंदुखत्ता को हराया
लालकुआं। नगर के प्रगति मैदान में आयोजित बुराठी स्पोर्ट्स क्लब के पहले अत्यधिक रोमांचक मुकाबले में रुद्रपुर की टीम ने आखरी बॉल में बिंदुखत्ता को हराकर जहां मुकाबला जीता, वहीं जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हार का मुंह देखने वाली बिंदुखत्ता की टीम ने लोगों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस प्रतिष्ठित स्कूल के युवा प्रधानाचार्य के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर………….. भाई है वरिष्ठ भाजपा नेता…………


नशे के खिलाफ युवाओं को प्रेरित करने के लिए नगर लालकुआं के प्रगति ग्राउंड में आज लालकुआं प्रगति ग्राउंड में बुराठी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में बुराठी स्पोर्ट्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में वन क्षेत्राधिकारी टांडा रेंज रूपनारायण गौतम, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल और नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच रुद्रपुर सिटी और बिंदुखत्ता के बीच खेला गया। जिसमें बिन्दुखता ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 93 रन बनाएं। जवाब में रुद्रपुर सिटी की टीम ने आखिरी विकेट शेष रहते हुए अंतिम गेंद में 94 रन बनाकर मैच जीत लिया। रुद्रपुर की टीम से खेल रहे अरबाज ने 15 बाल में ताबड़तोड़ 32 रन मार कर रुद्रपुर की टीम को विजई बना दिया, जिसके लिए अरबाज़ को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
इस अवसर पर सभासद भुवन पांडे, योगेश उपाध्याय, हेमंत पांडे, विक्की रजवार, कुलदीप जोशी और विक्की बोरा सहित कई समाजसेवी मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत् शुभारंभ करते अतिथि

To Top