उत्तराखण्ड

अंकित हत्याकांड में फरार चल रहे माही के नौकर एवं नौकरानी को पुलिस ने इस प्रदेश में किया गिरफ्तार……….…… गिरफ्तार आरोपियों से कई और राज खोले जाने की उम्मीद……………

हल्द्वानी। सर्पदंश करा कर की गई अंकित चौहान की हत्या मामले में फरारे चल रहे माही उर्फ डॉली के नौकर और नौकरानी को भी पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश करने के उपरान्त ट्रांजिट रिमांड पर हल्द्वानी लेकर आयेगी।
सूत्रों के अनुसार डॉली उर्फ माही के नौकर और नौकरानी से पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस द्वारा खुलासा करने की संभावना है। ज्ञात रहे कि माही ने अपने प्रेमी हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल की मदद व हमबिस्तर सपेरे रमेश नाथ द्वारा कोबरा सांप डसवा कर अंकित की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी थी। हालांकि माही के इसके अतिरिक्त भी बहुत प्रेमी रहें, जिनकी मदद से माही नौकर-चाकर रखने के साथ ही स्वयं का भवन भी बना सकी।
बहरहाल बीते दिवस रविवार को पुलिस ने मामले की मुख्य आरोपी माही और उसके प्रेमी दीप कांडपाल को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वारदात में अन्य साथी माही की नौकरानी ऊषा देवी व नौकर रामअवतार फरार चल रहे थें। जिन्हें ढूंढने में लगी पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूरी कार्रवाई के उपरान्त बुधवार तक उक्त दोनों आरोपियों को हल्द्वानी लेकर पहुंचने की संभावना है।
बता दें पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर नौकरानी उषा और उसके पति राम औतार को पश्चिम बंगाल मालदा से गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माही की नौकरानी उषा अपने पति राम अवतार के साथ हत्याकांड के बाद से फरार चल रही थी. पुलिस ने दोनों पर 50-₹50 हजार का इनाम रखा था. बताया जा रहा है कि नौकरानी मूल रूप से पश्चिम बंगाल की ही रहने वाली है. उसका पति उत्तर प्रदेश बरेली का रहने वाला है. दोनों की लव मैरिज थी. दोनों के 2 बच्चे भी हैं।
अंकित हत्याकांड को अंजाम देने के बाद नौकरानी और उसका पति अपने दोनों बच्चों के साथ पश्चिम बंगाल जा कर छुप गये थे. दोनों ने ही घटना के बाद से ही अपना मोबाइल बंद कर दिया था. उषा का मोबाइल ऑन होने के बाद पुलिस को सुराग मिला. टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर दोनों को लेने के लिए कोर्ट आवेदन दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रांजिट रिमांड मिलते ही उत्तराखंड पुलिस दोनों को लेकर हल्द्वानी पहुंचेगी. इसके बाद अंकित हत्याकांड में कुछ और खुलासे हो सकते हैं।

To Top