उत्तराखण्ड

वन विभाग ने अवैध खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टर किये सीज…… पकड़े गए तीनों वाहन निकले इन तस्करों के…… पढ़ें विस्तृत खबर

प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग वैभव कुमार के शीतकालीन विशेष चेकिंग अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर उप प्रभागीय वन अधिकारी श्रीमती शशि देव और एसओजी प्रभारी कैलाश चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में बौर नदी में तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों द्वारा अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई जिसके तहत बीती रात्रि टीम ने छापामार अभियान चलाते हुए टीम बौर नदी पहुंची जिनसे वाहनो को आता देखकर खनन माफियों ने अपने- अपने ट्रैक्टर ट्रॉली के जैक उठा कर ट्रॉली से रेता खाली कर वाहन लेकर भागने का प्रयास किया । एसओजी टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ लिया गया।
प्रारंभिक जांच में वाहन स्वामियों का नाम गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदर पुत्र बुआ सिंह, गुरविंदर सिंह उर्फ टोनी, देवेंद्र सिंह उर्फ लाडी पता चला है। गिंदर, टोनी और लाडी पहले भी अवैध पातन और अवैध खनन से संबंधित कई वारदातों में लिप्त पाए गए हैं जिसमें गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदर पर अवैध खनन का एक केस, गुरविंदर सिंह उर्फ टोनी पर अवैध खनन के पांच केस तथा अवैध पातन का एक केस एवं देवेंद्र सिंह उर्फ लाडी पर अवैध खनन के पांच केस तथा अवैध पातन का एक केस दर्ज है । इससे पूर्व देवेंद्र सिंह उर्फ लाडी ने वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम बरहैनी रेंज पर जानलेवा हमला किया था तथा गुरविंदर सिंह उर्फ टोनी ने प्रभारी वन सुरक्षा दल कैलाश चन्द्र तिवारी को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया था जिसका मुकदमा न्यायालय में वर्तमान में विचाराधीन है।

To Top