लालकुआं। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी श्री संदीप कुमार एवम् उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला श्री अनिल जोशी के निर्देशों के अनुपालन में वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु दिनांक 24/12/2023 को नगला किच्छा राजमार्ग के आनंदपुर मोड़ पर समय रात्रि लगभग 11.00 PM पर एक वाहन टाटा पिक अप रजिस्ट्रेशन नंबर UP 76 K 4054 से वन उपज कोकाट के 12 लठ्ठो का अवैध अभिवहन करने पर डौली रेंज लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी डौली श्री नवीन पवार द्वारा बताए गया कि मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना पर 02 टीमों का गठन कर वन उपज का अवैध अभिवहन कर रहा उक्त वाहन को पकड़ कर सीज कर दिया गया है । भारतीय वन अधिनियम के तहत् कार्य वाही कर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।वन अपराध मे संलिप्त वन तस्करों की तलाश हेतु जांच की जा रही है वन अपराध में शामिल अभियुक्तों के नाम उजागर होने पर भारतीय वन अधिनियम के तहत् कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । टीम में मुख्यतया डौली रेंज से मनोज जोशी डिप्टी रेंजर दिनेश पंत, तारा पाठक वन दरोगा , शाहिद बेग, रोशन बहादुर,गंगनदीप सिंह आदि समलित रहें।
वन विभाग ने लालकुआं के पास हाईवे में पकड़ा इमारती लकड़ी के गिल्टों से लदा ट्रक…………… की जा रही है यह कार्रवाई
By
Posted on