उत्तराखण्ड

वन विभाग ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में छापेमारी कर हजारों रुपए की बेशकीमती लकड़ी के गिल्टे किये जप्त……

लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के गश्ती दल ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक खेत से 50 हजार से भी अधिक की बेशकीमती लकड़ी के गिल्टे बरामद करते हुए खेत स्वामी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी के निर्देशन में विभागीय गश्ती दल ने जामुन समेत कई प्रजातियों के आरी से कटे 7 गिल्ट़ों को मुखबिर की सूचना पर पुराना बिंदुखत्ता निवासी कैलाश मिश्रा पुत्र गोवर्धन मिश्रा के खेत में छापेमारी कर बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….


वन विभाग द्वारा की गई उक्त कार्रवाई के बाद खेत स्वामी मौके से फरार हो गए। उक्त छापेमारी कार्रवाई के दौरान गौला रेंज के वन दरोगा भोपाल सिंह जीना, वन दरोगा भुवन चंद तिवारी, वन आरक्षी पान सिंह मेहता व नीरज सिंह रावत शामिल थे।
वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि वन विभाग ने उक्त लकड़ी जब्त कर मामले में खेत स्वामी के विरुद्ध वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। तथा मामले की तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध पातन और अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
फोटो परिचय- वन विभाग द्वारा बरामद किए गए अवैध रूप से काटे गए लकड़ी के गिल्टे,

To Top