उत्तराखण्ड

वन विभाग ने आरा मशीन में छापेमारी कर बरामद किए इमारती लकड़ी के दर्जनों गिल्टे…… आरा मशीन इस राजनीतिक दल के नेता की…..

यहां वन विभाग में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहैनी रेंज के रेंजर प्रदीप असगोला नें कल वन कर्मियों के साथ बाजपुर क्षेत्र की आरा मशीन मे छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय में तैनात हंसमुख मिलनसार कर्मचारी की बुलेट की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत………….. परिवार में मचा कोहराम…………. देखें घटना का सीसीटीवी वीडियो……………….

बरहैनी रेंज के रेंजर प्रदीप असगोला नें वन कर्मियों के साथ की आरा मशीन मे छापामारी,आरा मशीन से एक दर्जन से अधिक सागौन के गिलटे किये बरामद,उक्त आरा मशीन क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता की बताई जा रही है जिस पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर, रामपुर और दिल्ली से आने-जाने वाले अवश्य पढ़ें यह खबर................ रात भर यह हाईवे रहेगा बंद............... लालकुआं के इस हाइवे से करना होगा आवागमन...............

मुखबिर से सूचना के अनुसार बरहैनी रेंज मे वन तस्कर दो दिन पहले सागौन के पांच पैड़ो पर आरी चलाकर गिलटे लेकर फरार हो गये थे, वन कर्मियों नें आज बाजपुर क्षेत्र में छापेमारी कर आरा मशीन से एक दर्जन गिलटे बरामद किये गये है, आरा मशीन के खिलाफ वन अधिनियम के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी…शशिदेव, एसडीओ, तराई केंद्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी

To Top