उत्तराखण्ड

137 दिन से आंदोलन में बैठे श्रमिकों के पक्ष में यह बोल गए पूर्व सीएम हरीश रावत….. दिया सरकार को अल्टीमेटम….. देखें वीडियो

लालकुआं। सेंचुरी पेपर मिल में स्थाई रोजगार देने की मांग को लेकर पिछले 137 दिन से आंदोलन कर रहे सेंचुरी श्रमिकों के समर्थन में अनशन स्थल में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश सहित तमाम दिग्गज कांग्रेसियों ने सेंचुरी प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि 10 दिन के भीतर श्रमिक आंदोलन को समाप्त नहीं कराया तो समयावधि बीतने के बाद वह स्वयं उक्त स्थल पर आकर बेमियादी धरना शुरू कर देंगे, इस दौरान उन्होंने श्रमिकों द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन को समाप्त करवा कर क्रमिक अनशन शुरू करवाया।


यहां शहीद स्मारक स्थल पर पिछले 137 दिन से आंदोलन कर रहे सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के ठेकेदारी श्रमिकों के समर्थन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेसियों ने श्रमिक आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए विचार व्यक्त किए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है 137 दिन से जिस कंपनी के श्रमिक अनशन में बैठे हैं उस कंपनी के प्रबंधन ने अब तक उनसे वार्ता करने की जरूरत ही महसूस नहीं की। उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन के भीतर मिल प्रबंधन ने वार्ता का माहौल तैयार कर आपसी सहमति नहीं बनाई तो उसके बाद वह स्वयं उक्त धरना स्थल पर पहुंचकर बेमियादी धरना शुरू कर देंगे। तथा उनके साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल भी धरने में बैठेंगे। तथा उक्त श्रमिकों के साथ-साथ अन्य दूसरे मामले भी उक्त आंदोलन में उठाए जाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में भी सेंचुरी मिल प्रबंधन से उक्त आंदोलनरत श्रमिकों की समस्याओं का निस्तारण करने को लेकर वार्ता की गई थी, परंतु मिल प्रबंधन ने मामले को हल्के में ले लिया, आज तक आंदोलनरत श्रमिकों की सुध भी नहीं ली, परंतु अब वह पीड़ित श्रमिकों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। विधायक सुमित हृदेश ने कहा कि यदि पीड़ित श्रमिकों को नियमित नहीं किया गया तो वह भी जोर शोर के साथ उनके आंदोलन में शिरकत करेंगे, तथा इस लड़ाई को निर्णय की स्तर तक पहुंचाएंगे। साथ ही उन्होंने सेंचुरी प्रबंधन को आगाह करते हुए कहा कि समय रहते वह मामले को सुलझा लें अन्यथा हालात गंभीर होंगे। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, आंदोलन के अगुआ ग्राम प्रधान शंकर जोशी, रमेश चंद्र जोशी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोपाल सिंह रावत, खजान पांडे, बालम सिंह बिष्ट, बलवंत दानू, धर्म सिंह बिष्ट, भास्कर सुयाल, पुष्कर दानू, गिरधर बम, भुवन पांडे, विमला जोशी, माया देवी, गुरदयाल सिंह मेहरा, इंद्रपाल आर्य, महेश शर्मा, हेम दुर्गापाल, कमल दानू, उमेश कबडवाल, वीरेंद्र दानू सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

बॉक्स:- लालकुआं। धरना स्थल पर पहुंचे उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने पूर्व सीएम हरीश रावत को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही मिल प्रबंधन से वार्ता कर श्रमिक आंदोलन समाप्त कराने का प्रयास करेंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस मामले में उनकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता हुई है, इसके बाद उन्होंने मुख्य सचिव को मामले का संज्ञान लेने को कहा है, तथा मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी नैनीताल से उक्त श्रमिक आंदोलन को समाप्त कराने के लिए दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराकर मामले का समाधान कराने को कहा है।
फोटो परिचय- सेंचुरी पेपर मिल के आंदोलनरत श्रमिकों के समर्थन में उनके साथ धरना देते पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व अन्य नेतागण

To Top