गुरप्रीत हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को लेकर फैले आक्रोश के बीच जसपुर के भरतपुर गांव मे पहुँचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के घर पहुँचकर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
जनपद उधमसिंहनगर के जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की पुलिस की फायरिंग में हो गई थी मौत,
मृतक का के घर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह संगठित रूप से जानबूझकर अपराध किया है और इस अपराध की उनको उचित सजा मिलनी चाहिए। कानून की जिन धाराओं के अंतर्गत जुर्म बनता है, उन धाराओं के तहत सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस के भी उन अधिकारी कर्मचारियों को दंडित किया जाना चाहिए जिन्होंने इस पूरे प्रकरण में ढिलाई और लापरवाही बरती है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुरप्रीत भुल्लर एवं शोक संतप्त परिवार के समक्ष शोक सांत्वना, व्यक्त करते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। वह काफी देर उनके घर पर रुके तथा इस दौरान उन्होंने आसपास के लोगों व जेष्ठ ब्लाक प्रमुख के समर्थकों से भी व्यापक बातचीत की।