उत्तराखण्ड

नैनीताल दुग्ध सघ के पूर्व जीएम के निलंबित होने के बाद इस ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में हल्द्वानी में हुई मौत………… इन पर लगा यह गंभीर आरोप……………

हल्द्वानी। नैनीताल दुग्ध संघ से जुड़े लोग इन दिनों भारी परेशानी से गुजर रहे हैं, दुग्ध संघ के पूर्व सामान्य प्रबंधक के गत दिवस निलंबित हो जाने के बाद गत दिवस ही दुग्ध संघ के एक चालक की जहरीला पदार्थ के सेवन के चलते मौत हो गई, गौला पुल की एप्रोच रोड बहने के बाद बनाई गई अस्थायी रोड और रेलवे फाटक पर जाम में फंसने के कारण जहर खाए एक युवक की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक दोनों जगह ढाई घंटे फंसने के कारण वे समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पास सड़क दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों कि प्रशासन ने जारी की सूची…………… देखें लिस्ट………….. यहां के थे मृतक और घायल………… मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल…………….. प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुःख जताते हुवे की मृतकों और घायलों के लिये केंद्र से आर्थिक सहायता की घोषणा…………… देखें वीडियो………………..

अव्यवस्था के शिकार हुए गिरीश चंद्र शर्मा (33) गौलापार उदयपुर रैक्वाल दौलतपुर के रहने वाले थे। वह लालकुआं दुग्ध संघ में वाहन चालक थे। भाई मनोज ने बताया कि शुक्रवार देर शाम गिरीश ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। वह इलाज के लिए गिरीश को लेकर अपनी कार से हल्द्वानी रवाना हुए। उन्हें पहले अस्थायी रोड पर जाम मिला। जब वह चोरगलिया रोड से बनभूलपुरा के रास्ते बेस अस्पताल जाने लगे तो पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद वह शनि बाजार के रास्ते होकर गए। वहां रेलवे फाटक बंद हो गया। इसके चलते ढाई घंटे बरबाद हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

बाद में वह बरेली रोड होते हुए बेस अस्पताल पहुंचे। वहां से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाने को कहा गया। वह जब तक वहां पहुंचे, तब गिरीश ने दम तोड़ दिया। मनोज का कहना है कि समय से भाई को उपचार मिलता तो जान बच सकती थी। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

To Top