पूर्व विधायक नवीन दुमका के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी स्थित गन्ना समिति कार्यालय तथा सचिव आवास भवन के खुर्द बुर्द होने की आशंका व्यक्त करते हुए तत्काल उक्त दोनों को बचाने की गन्ना मंत्री से गुहार लगाई
लालकुआं। पूर्व विधायक नवीन दुम्का के नेतृत्व में किसानों का शिष्टमंडल गन्ना एवं चीनी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से सितारगंज स्थित उनके आवास में जाकर मिला इस दौरान उन्होंने गन्ना मंत्री को बताया कि लंबे समय से हल्द्वानी स्थित गन्ना समिति के तकरीबन डेढ़ बीघा भूखंड पर बने कार्यालय पर गिद्ध दृष्टि जमाए भूमाफिया एक बार फिर से उक्त जमीन को हड़पने के लिए सक्रिय होने लगे हैं, इस आशंका को देखते हुए पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने गन्ना एवं चीनी विभाग के मंत्री सौरभ बहुगुणा को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य बनने से पूर्व से ही उक्त भूखंड पर भूमाफिया नजर गड़ाए हुए हैं, और वे इसे खुर्द बुर्द करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं, हालांकि इससे पूर्व भी उन्होंने कई बार कोशिश की लेकिन पूर्व की सरकारों ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। शिष्टमंडल ने कहा कि भू माफियाओं द्वारा उक्त डेढ़ बीघा जमीन पर बना गन्ना समिति का कार्यालय तथा सचिव आवास दोनों को खुर्द बुर्द करने के प्रयास किए जा रहे है, इस पर गन्ना मंत्री ने कहा कि वह अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करते हुए किसी भी हालत में उक्त भूमि को खुर्द बुर्द नहीं होने देंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक नवीन दुम्का के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट, नवीन सुनाल, सुंदर सिंह पवार, प्रकाश गरजौला, जसवीर सिंह, हेम चौसाली और कमल आदि मौजूद थे।
फोटो परिचय- हल्द्वानी में स्थित गन्ना समिति के कार्यालय को भू माफियाओं की नजर पढ़ने पर उक्त कार्यालय को बचाने की गुहार से संबंधित मांग पत्र गन्ना मंत्री को सौंपते पूर्व विधायक दुम्का
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन देकर लालकुआं के पूर्व विधायक ने कहा इस जमीन पर है माफियाओं की नजर….. खुर्द बुर्द करने की है तैयारी….. यदि समय पर नहीं हुई कार्रवाई तो…..
By
Posted on