उत्तराखण्ड

प्रतिष्ठान के आगे रखे थे तेल के कनस्तर और चावल की बोरी, इस शातिर चोर ने इस तरह दिया घटना को अंजाम और फि

र पुलिस ने भी कुछ इसी तरह किया काम……. पढ़ें खबर

वर्तमान में चोरों की नजर कीमती सामान के साथ साथ अब राशन पर भी पढ़ने लगी है जिसके तहत प्रतिष्ठान के बाहर रखा चावल, तेल चोरी करने वाले चोर को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार।

अंजन गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता नि0 8/98 भोलानाथ गार्डन हल्द्वानी नैनीताल

गिरफ्तार अभियुक्त :-
भरत कश्यप पुत्र राम सिंह नि0 जीतपुर नेगी निकट जंगलात चौकी के पास हल्द्वानी नैनीताल उम्र 21 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के वरिष्ठ समाजसेवी का हुआ निधन…………….. क्षेत्र में शोक की लहर……………. परिवार में मचा कोहराम…………………

घटना का विवरण एंव पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-

दिनांक 11.02.22 को वादी उपरोक्त की दुकान के बाहर से अज्ञात अभि0 द्वारा 04 टिन रिफाइन्ड तेल दो कट्टा अंगूरी चावल, व दो पेटी रिफाईन्ड सोयाबीन तेल के चोरी की गयी थी जिस आधार पर थाना हाजा पर दि0 06.03.22 को मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया । घटना की सूचना प्राप्त होते ही श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के दिशा निर्देशानुसार श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया । दि0 06.03.22 को पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना में लिप्त अभि0 भरत कश्यप पुत्र राम सिंह नि0 जीतपुर नेगी निकट जंगलात चौकी के पास हल्द्वानी नैनीताल उम्र 21 वर्ष को फायर स्टेशन से पहले रोड के पास से मय माल मुकदमाती सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 02 कट्टे चावल, 01 तेल का टिन व 12 पैकेट रिफाईण्ड तेल बरामद किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..

बरामद माल:-
02 कट्टे चावल, 01 तेल का टिन व 12 पैकेट रिफाईण्ड तेल

पुलिस टीम

1.श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- उ0नि0 विजयपाल सिंह
3.एचसीपी कुशल सिंह नगरकोटी

  1. कानि0 घनश्याम आर्या
यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने लालकुआं के ट्रांसपोर्ट नगर और वीआईपी गेट के 200 से अधिक दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में चश्पा किये बेदखली के नोटिस.............. इस दिन तक स्वयं अतिक्रमण हटा लेने का आदेश............... मचा हड़कंप..................

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top