उत्तराखण्ड

कल रविवार को लालकुआं स्टेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले शिलान्यास कार्यक्रम के लिए क्षेत्रवासियों में गजब का उत्साह………… कार्यक्रम में यह रहेंगे दिग्गज मौजूद………….. पढ़ें विस्तृत खबर……….

लालकुआं में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जाने वाले 24 करोड़ की योजनाओं के जीर्णोद्धार कार्यक्रम की तैयारियां हुई पूर्ण, लोगों में गजब का उत्साह

लालकुआं। लालकुआं रेलवे स्टेशन में रविवार की प्रातः होने वाले अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं के वर्चुअल किए जाने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में तमाम विधायकों, दिग्गज राजनेताओं के साथ-साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि की मौजूदगी में होने वाले उक्त कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
नगर के मुख्य रेलवे टिकट घर के समीप बने विशाल पंडाल में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, तमाम विधायकों समेत अनेक लोग रेलवे स्टेशन में होने वाले ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह 9 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट का कहना है कि लालकुआं में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही लालकुआं रेलवे स्टेशन को भी राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी। लालकुआं रेलवे स्टेशन देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में शुमार हो जाएगा।
इधर मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर के नेतृत्व में मंडल स्तर के तमाम अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम के तहत लालकुआं रेलवे स्टेशन को भव्य रूप से सजाया संवारा गया है, उनकी पूरी टीम रेलवे परिसर को दुल्हन की तरह सजाने में लगी है। बहरहाल स्थानीय जनमानस में रविवार की प्रातः होने वाले उक्त कार्यक्रम को लेकर के गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है।। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट लालकुआं स्टेशन में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति देंगे, इनके अलावा जनपद नैनीताल के तमाम विधायकों के साथ-साथ उत्तराखंड के कई दिग्गज राजनेता भी उक्त कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं,, जिसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। वहीं क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार की दोपहर से शाम तक नगर के विभिन्न वार्डों, तमाम प्रतिष्ठानों एवं घरों में जाकर लोगों को उक्त कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया।
फोटो परिचय- लालकुआं रेलवे स्टेशन में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम का नगरवासियों को निमंत्रण देते क्षेत्रीय विधायक एवं भाजपा कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

लालकुआं रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित होंगे यह कार्य

लालकुआँ रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग परिसर में सुधार करते हुए सड़क के किनारे कम ऊँचाई की दीवार एवं फैंसिंग लगाई जाएगी। सर्कुलेटिंग परिसर में सड़क के पास खाली स्थान में आधुनिक पार्किंग बनाई जाएगी। पोर्टिको एवं सड़क के बीच हरित पट्टी को विकसित कर भूदृश्य का कार्य तथा प्रवेश/निकास द्वार की संरचना का विकास किया जायेगा।
द्वितीय चरण में पार्किंग क्षेत्र के निकट 6 मीटर के पैदल उपरिगामी पुल को मास्टर प्लान में चिन्हित किया गया हैं। प्लेटफार्म क्षेत्र में ग्रेनाईड फर्श के साथ-साथ स्टेशन के मुखौटे में सुधार किया जायेगा। सर्कुलेटिंग परिसर की तरफ से रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय को रास्ता प्रदान किया जायेगा। बुकिंग हाल में आंतरिक साज-सज्जा में सुधार कर अतिरिक्त नयी स्टेनलेस स्टील बैंचे लगाकर सुधार करते हुए हाल व प्रतीक्षालय में फाॅल सीलिंग लगायी जायेगी। प्लेटफार्म संख्या 4 को उँचा उठाकर 6 मीटर चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण किया जायेगा। प्लेटफार्म पर पैदल उपरिगामी पुल से यात्री छाजन तक कवर्ड पाथवे का प्रावधान किया जायेगा। यात्री छाजन की ए.सी. शीट को बदलकर एल्युमिनियम शीट लगायी जायेगी।
फसाड प्रकाश व्यवस्था में सुधार करते हुए स्टेशन परिसर में एल.ई.डी. फिटिंग्स से युक्त स्ट्रीट लाईट पोल, एल.ई.डी. साईनेज के साथ-साथ स्टेशन नाम बोर्ड लगाया जायेगा। प्रकाश व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए फ्लड लाइटें इत्यादि का प्रावधान कर मिनी मास्ट लाईट लगायी जायेगी। स्टेशन भवन की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाये जायेंगे।
यात्री सुविधाओं में सुधार के निमित्त प्रवेश द्वार पर 5-लाईन का ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, प्रतीक्षालय कक्षों के लिए 43 इंच एल.ई.ड़ी. टेलीविजन, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, पी.आर.एस./यू.टी.एस. हाल के लिए 65 इंच एल.ई.डी. डिजिटल साईनेज बोर्ड तथा प्लेटफाॅर्म संख्या 1, 2, 3, 4 व 5 के लिए सिंगिल लाईन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, कोच डिस्प्ले गाईडेंस सिस्टम एवं जी.पी.एस. घड़ियाँ लगायी जायेंगीे। प्लेटफार्म संख्या 1 एवं पैदल उपरिगामी पुल पर एट-ए-ग्लांस बोर्ड लगाया जायेगा। पी.आर.एस./यू.टी.एस. के लिए यूनिवर्सल फेयर रिपीटर और नाम डिस्प्ले बोर्ड, पी.आर.एस. काउन्टर के लिए कम्युनिकेशन सिस्टम, प्लेटफाॅर्म और प्रवेश द्वार क्षेत्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जायेंगे। यात्रियों को ट्रेनो की आगमन प्रस्थान की जानकारी देने के लिए उद्घोषणा प्रणाली के निमित्त प्लेटफार्म व प्रतीक्षालय कक्षो में स्पीकरों की व्यवस्था की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने जिले की पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए किए ताबड़तोड़ स्थानांतरण............... लालकुआं कोतवाल हुए लाइन हांजिर............ इन्हें बनाया हल्द्वानी और लालकुआं का प्रभारी निरीक्षक.............

To Top