लालकुआं। गोपीपुरम स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 19वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर श्रीष पाठक, प्रधानाचार्य मोनिका जोशी और रेनू मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक ने एकेडमी से जुड़े लोगों को बधाई दी एवं कर्मचारियों के योगदान को सराहा। इस दौरान फाउंडर मेंबर भावुक हो उठे और पुरानी खट्टी मीठी यादों को लेकर उन्होंने अपनी अपनी बेबाक बात की प्रस्तुत की।
विद्यालय के डायरेक्टर श्रीष पाठक ने शिक्षा के क्षेत्र में नित नवीन कीर्तिमान स्थापित करने पर वक्तव्य दिया, और एकेडमी के 19 साल के अतीत के बारे में बताते हुए अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर केक काट कर विद्यालय परिवार द्वारा खुशी जाहिर की गई। तथा स्कूली बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए उपस्थित अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
फोटो परिचय- चिल्ड्रंस एकैडमी के स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटते विद्यालय परिवार के सदस्य
19 वें स्थापना दिवस पर चिल्ड्रंस एकेडमी के फाउंडर सदस्य हुए भावुक………….. आगामी विकास कार्यों को लेकर कहीं गयी यह बात…………
By
Posted on