चार स्वयंसेवियों का राष्ट्रीय एकीकरण शिविरों में चयन
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवी हर्षिता चोपड़ा और शुभम पाण्डे एवं एक कार्यक्रम अधिकारी टीम लीडर डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे का चयन सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत उत्तर प्रदेश में 21 मई से 27 मई 2022 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ है। महाविद्यालय के अन्य दो स्वयंसेवी पंकज भट्ट और किशोर चन्द्र पाण्डे का चयन चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा पटियाला पंजाब में दिनांक 20 मई से 26 मई 2022 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ है। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.ललित मोहन पाण्डे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को एकीकरण शिविर में अनुशासित ढंग से नियमों का पालन करते हुए उत्तराखंड की संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचारित और प्रसारित करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ.गीता तिवारी पाण्डे, डॉ.इन्द्र मोहन पंत, डॉ.मनोज कुमार जोशी, डॉ.भारत सिंह डोबाल, सुरेन्द्र सिंह रौतेला, भुवन चन्द्र सनवाल, दीपक फुलारा डॉ. हेम चन्द्र आदि प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने एनएसएस स्वयंसेवियों का राष्ट्रीय एकीकरण शिविरों में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन होने पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस महाविद्यालय के चार स्वयंसेवक राष्ट्रीय शिविरों में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व…… पढ़ें विस्तृत जानकारी
By
Posted on