हल्द्वानी। हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड स्थित राधिका ज्वेलरी शोरूम में चोरी की वारदात को लेकर पुलिस अंधेरे में हाथ पांव मार रही है, अब तक बदमाशों के वास्तविक ठिकानों का पता नहीं चल सका है, परंतु पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना में झारखंड या नेपाल के किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी का कहना है कि इतनी प्रोफेनशन चोरी कुछ विशेष स्थानों के शातिर गिरोह की करते हैं।
एसएसपी ने कहा कि चोरी के लिए पूरी प्लानिंग और रैकी की गई है। जिसने दुकान किराये पर दी उसकी लापरवाही सबसे बड़ी रही। स्वर्णकार एसोसिएशन ने भी दुकान किराये पर देने वाले की जांच की मांग की है। एसएसपी ने कहा कि इतना सोच-समझकर और तसल्ली से कोई शातिर गिरोह ही वारदात करता है। उन्होंने कहा कि पहले झारखंड और नेपाल में इस तरह से गिरोह ने चोरी की वारदात की हैं। एसएसपी के मुताबिक घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।
स्वर्णकार एसोसिएशन ने एसएसपी से कहा कि पटेल चौक में सबसे ज्यादा आभूषण का कारोबार होता है। लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। इस पर एसएसपी ने कहा कि 24 घंटे एक सिपाही, एक होमगार्ड वहां तैनात किए जाएंगे। पुलिस के लिए एक कैंप बनाया जाएगा।
एसएसपी से मिलने आए पीड़ित कारोबारी से जब पूछा गया कि दुकान का बीमा कराया है तो पता लगा कि इंश्योरेंस नहीं है। एसएसपी ने आवश्यक रूप से दुकानदारों को बीमा कराने की अपील की है।





