लालकुआं। गायत्री परिवार और आईटीबीपी के हिमवीरों ने आइटीबीपी से लगी वन भूमि में 500 से अधिक छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया।
यहां गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ के प्रभारी पंडित बसंत पांडे एवं आइटीबीपी की 34 वी बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में हिमवीरों और गायत्री परिवार के सदस्यों ने आइटीबीपी से लगी वन भूमि में 500 से अधिक अमरुद, सहजन, आंवला, जामुन, नींबू, करोंदा एवं कटहल के पौधों का रोपण किया, इस मौके पर जहां आइटीबीपी के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने लालकुआं, हल्दूचौड़ और बिंदुखत्ता समेत तराई भाबर के विभिन्न क्षेत्रों में 15 हजार 5 सौ छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण करने का संकल्प लिया है। वही गायत्री परिवार के प्रमुख पंडित बसंत पांडे ने बताया कि गायत्री परिवार ने भी श्रावण मास में हजारों वृक्षों का रोपण करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत वह विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण कर रहे हैं। इस मौके पर आइटीबीपी के जनसंपर्क अधिकारी जेके बंसल सहित भारी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य, अधिकारी एवं हिमवीर मौजूद थे।
गायत्री परिवार और आईटीबीपी ने संयुक्त रूप से किया 500 से अधिक पौधों का रोपण……… इन क्षेत्रों को वनाच्छादित रखने का लिया संकल्प…………
By
Posted on