उत्तराखण्ड

तिरंगा फिल्म के गेंडा स्वामी कैची धाम के हुए मुरीद…………. दर्शनों के लिए भवाली को रवाना……………..

लालकुआं। फिल्म तिरंगा में गेंडा स्वामी के नाम से मशहूर एवं फिल्म इंडस्ट्री की सैकड़ों फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाने वाले दीपक शिर्के बाबा नीम करोली के यूट्यूब में किस्से सुनकर धाम के दिव्य दर्शन के लिए कैची धाम को रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने लालकुआं नगर में अल्प विश्राम भी किया।
फिल्म इंडस्ट्री की सैकड़ों फिल्मों में विलेन एवं चरित्र अभिनेता दीपक शिर्के जिन्होंने तिरंगा फिल्म में गेंडा स्वामी के नाम से ख्याति अर्जित की, रोबर्ट जॉनसन बरेली वाले के साथ लालकुआं वार्ड नंबर 1 में स्थित रंजीत गिल के कार्यालय में पहुँचे, इस मौके पर समाजसेवी लक्की गिल, सतीश कुमार और गोपी गर्ग, संजय अरोड़ा सहित कई लोग मौजूद थे। नीम करोली महाराज के भवाली में स्थित कैची धाम में लोगों की आस्था से प्रभावित होकर कैची जाते समय लालकुआं में रुक कर पत्रकारों को बताया कि उन्हें यू ट्यूब में कैची धाम के बारे में पता चला जिससे वह अत्यधिक प्रभावित है, तथा दर्शनों के लिए वहां जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक रुप से इतनी पवित्र भूमि हैं यहां आकर ही स्वर्ग में पहुंचने की अनुभूति हो रही है। उन्होंने देव भूमि के युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे की लत से दूर रहकर आध्यात्म एवं पर्यटन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करें, उन्होंने बताया कि इस बार कैची धाम वह अकेले ही जा रहे हैं, अगली बार अवश्य ही पूरे परिवार के साथ बाबा नीम करोली के दिव्य दर्शन करेंगे।

To Top