उत्तराखण्ड

हाईवे बनाने वाली संस्था द्वारा लालकुआं में बीच सड़क में तीन दिन पूर्व खोदे गये विशालकाय गड्ढ़े मैं घुसने से अनियंत्रित होकर 10 टायरा डंपर एसबीआई में घुसने से बाल बाल बचा…………. भारी नुकसान…………..

लालकुआं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लालकुआं और हल्द्वानी के बीच बनाए जा रहे फोरलेन निर्माण के दौरान तीन दिन पूर्व लालकुआं मुख्य बाजार के समीप एनएच की कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क के बीचों बीच एक विशालकाय गड्ढा खोद दिया गया, जिसमें गिरकर कई वाहन चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, वहीं उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये, हाईवे की कार्यदायी संस्था द्वारा खोदा गया उक्त विशालकाय गड्ढ़ा अंधेरा होते ही खतरनाक हो जाता है, अंधेरे में कई वाहन उक्त गड्ढे में गिर चुके हैं, जिसमें दो पहिया वाहन सवार चोटिल होने के साथ-साथ वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, परंतु तीन दिन भी जाने के बावजूद अब तक उक्त गडढों की शुध लेने वाला कोई नहीं हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी के नेता जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने हाईवे द्वारा खोदे गए उक्त गड्ढे पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीती रात उक्त डंपर के गड्ढे में घुसने से अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में आकर सड़क किनारे फंस जाने से उनका मकान भी बाल बाल बच गया, उन्होंने जिला प्रशासन से अभिलंब उक्त गड्ढे को पाटने की मांग की है।

To Top