लालकुआं। घर से भटक कर नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक के पीछे जंगल में पहुंच गई नाबालिग लड़की को समाजसेवियों ने पुलिस के माध्यम से उसके परिजनों तक पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग 9 वर्षीय एक नाबालिक किशोरी घर से भटक कर अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 के पीछे स्थित जंगल में पहुंच गई, उक्त बालिका पर नगर के कुछ समाजसेवियों की नजर पड़ी, जिन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना देकर बच्ची के संबंध में बताया, इसके बाद पुलिस कर्मियों की मदद से उसे कोतवाली पहुंचाया गया, लगभग 2 घंटे तक पुलिसकर्मी एवं समाजसेवी उक्त बालिका से उसके घर के संबंध में पूछते रहे, परंतु बालिका कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी। जिसका कोई सुराग नहीं लगा, रात को लगभग 8:30 बजे बालिका के घर से लापता होने पर उसके घर संजयनगर बजरी कंपनी से पहुंचे परिजनों ने कोतवाली में बच्ची को सकुशल देखा तो उनकी जान में जान आई, इसके बाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने उक्त बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया, इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बच्ची के पिता के अनुसार उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है जिसके चलते वह खेलते खेलते भटक कर बजरी कंपनी से वार्ड नंबर एक के पीछे जंगल में पहुंच गई, परंतु स्थानीय समाजसेवियों एवं पुलिस के सजग रहने के चलते वह परिजनों के पास कुछ ही घंटे में पहुंच गई।





