उत्तराखण्ड

उत्तराखंड सरकार ने मुकेश सिंह बोरा को यूसीडीएफ का प्रशासक नियुक्त किया….. विस्तृत जानकारी के साथ देखें आदेश….

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा को उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड डेयरी कोऑपरेटिव फेडरेशन का प्रशासक नियुक्त किया है। बोरा के प्रशासक नियुक्त होने पर नैनीताल दुग्ध संघ परिसर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। तमाम कर्मचारियों एवं दुग्ध उत्पादकों ने उक्त मनोनयन पर खुशी जाहिर करते हुए नवनियुक्त प्रशासक मुकेश बोरा को शुभकामनाएं दी हैं। वही फेडरेशन से जुड़े तमाम पदाधिकारियों ने देहरादून में फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।


दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखंड के निदेशक/ निबंधक आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश में उक्त जानकारी देते हुए उसकी प्रतियां शासन प्रशासन को प्रेषित की गई है। जारी किया गया आदेश निम्न प्रकार है

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधनसभा क्षेत्र की निवासी इस वरिष्ठ महिला नेत्री को कांग्रेस पार्टी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी............. लगा बधाइयों का तांता...............

आदेश

उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन लिमिटेड हल्द्वानी (नैनीताल)के कार्यालय पत्रांक 1784 विधि/प्रबंध समिति० यूसीडीएफ / 2021-2022 दिनांक 10 दिसम्बर 2021 एवं 2025 दिनांक 30.12.2021 द्वारा फेडेरेशन की प्रबंध कमेटी में निर्वाचित 9 सदस्यों में मात्र 3 निर्वाचित सदस्यों के अर्थ होने एवं उक्त सदस्यों द्वारा भी पूर्व में प्रबन्ध कमेटी की सदस्यता से त्यागपत्र दिये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए फंडरेशन के कार्यकलापों के सफल संचालन हेतु उत्तराखण्ड सहकारी समिति अधिनियम-2003 सहपठित नियमावली-2004 के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े कुख्यात वाहन चोर............ इन जगहों से चुराई एक दर्जन मोटरसाइकिलें यहां के निवासी निकले पकड़े गए बदमाश...............

अतः मै आर० मीनाक्षी सुन्दरम निदेशक / निबंधक, दुग्ध सहकारी समितियां, उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल), उत्तराखण्ड सहकारी समिति अधिनियम-2003 की धारा 29 (5) (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये प्रबंध कमेटी का पुनर्गठन होने तक, समिति के कार्यकलापों का प्रबंध करने के लिये श्री मुकेश बोरा, अध्यक्ष, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुओं को उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि०, हल्द्वानी (नैनीताल) का प्रशासक नियुक्त करता हूँ।

(आर०मीनाक्षी सुन्दरम) निदेशक/निबंधक

दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल)। हल्द्वानी (नैनीताल)।

कार्यालय निदेशक, डेरी विकास उत्तराखण्ड, पत्रांक 301 / विधि / सह / प्रशा० नियुक्ति पत्रा0/2021-2022

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............

प्रतिलिपि निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित

दिनांक 05 जनवरी 2022

श्री मुकेश बोरा, अध्यक्ष, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि०. लालकुआँ । 2. समस्त प्रबंधक / प्रधान प्रबंधक दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि०,

  1. समस्त सहायक निदेशक, डेरी विकास उत्तराखण्ड,
  2. संयुक्त निदेशक, डेरी विकास उत्तराखण्ड सम्पर्क कार्यालय देहरादून।
  3. निदेशक, महिला डेरी विकास परियोजना उत्तराखण्ड, अल्मोडा
  4. प्रबंध निदेशक, उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन लि०, हल्द्वानी (नैनीताल)। 7. सचिव, सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण उत्तराखण्ड, देहरादून।

B. सचिव, डेरी विकास उत्तराखण्ड शासन, देहरादून।

(आर०मीनाक्षी सुन्दरम) निदेशक/निबंधक

दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल)।

To Top