उत्तराखण्ड

उत्तराखंड शासन ने सभी दलों के विधायकों की 15 समितियों का किया गठन…… पढ़े आदेश किस विधायक के खाते में आई कौन सी समिति….

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आदेश जारी करते हुए उत्तराखंड विधानसभा की 15 समितियों का गठन कर उनमें सदस्यों एवं सभापतियों की नियुक्ति की है। जिन समितियों का गठन किया गया है उनमें लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति, सरकारी आश्वासन समिति, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं विमुक्त जाति सम्बन्धी समिति, प्रतिनिहित विधायन समिति, संस्कृत भाषा प्रोत्साहन समिति, आचार समिति, सूचना प्रोद्यौगिकी सम्बन्धी समिति, पलायन सम्बन्धी समिति, सतत् विकास सम्बन्धी समिति, युवा मामले सम्बन्धी समिति,
स्थानीय बोली भाषा समिति, विधान सभा पुस्तकालय समिति एवं पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी समिति का गठन किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि विधानसभा की समितियां सदन का लघु स्वरूप होती हैं। जिस प्रकार सदन चलता हैं उसी प्रकार समितियां भी अपना कार्य संचालन करती है। विधान सभा का कार्यपालिका पर नियंत्रण के लिए विभिन्न सभा समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि वास्तव में संसदीय समितियां सदन की आंख और कान का कार्य करती हैं, और उन्ही के माध्यम से सदन सत्र न रहते हुये भी निरन्तर कार्य करता रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............
To Top