उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ बेटी बनी सीआईएसफ में असिस्टेंट कमांडेंट, क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने दी शुभकामनाएं….. सैनिक परिवार की बेटी के पति भी हैं इस पद पर….. पढ़ें विस्तृत खबर

लालकुआं। हल्दूचौड़ निवासी परिवार की बेटी ने सीआईएसफ में असिस्टेंट कमांडेंट का कमीशन प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बिटिया की इस कामयाबी पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी हैं, इनके पति भी 2019 में असिस्टेंट कमांडेंट बने थे।

हल्दूचौड़ के दुर्गापालपुर परमा निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार गोविन्द सिंह मेहता की पुत्रवधू श्रीमती चैकी मेहता (शेरपा) ने सीआईएसफ में असिस्टेंट कमांडेंट का कमीशन प्राप्त कर लिया है, इससे पूर्व 23 मार्च 2019 को चैकी के पति विरेन्द्र सिंह मेहता ने सीआईएसएफ में हैददाबाद से असिस्टेंट कमांडेंट पद पर कमीशन प्राप्त किया था।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............

श्रीमती चेकी मेहता (शेरपा) सन 2007 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कास्टेबल के रूप मे भर्ती हुई थी, बाद मे अपनी मेहनत के बल पर वह CISF में 2012 में सब-इन्स्पेक्टर में पदोन्नति हुई, इसके बाद वह यही पर नही रुकी, अपनी असीम क्षमताओ और लगन के माध्यम से यूपीएससी का टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद पिछले महीने से हैदराबाद मे असिस्टेंट कमांडेंट का प्रशिक्षण ले रही थी, गत दिवस हैदराबाद में 24 सितंबर को पासिंग आउट परेड हुई, जिसमें महिला वर्ग में चैकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इस समारोह के गवाह उनके पति असिस्टेंट कमांडेंट बिरेंदर सिंह मेहता भी बने।
चैकी का परिवार हल्दूचौड के दुर्गापालपुरपरमा गांव में निवास करता है, जबकि मूल रूप से ये अल्मोडा जिला के हवालबाग विकास खण्ड के ग्राम बिंतौला गांव के निवासी हैं। उनके सेवानिवृत्त ससुर सुबेदार गोविन्द सिंह मेहता तथा सास श्रीमती सरस्वती मेहता हल्दूचौड़ में रहती है,
वीरेंद्र सिंह मेहता के मामा हरीश सिंह विरोडिया ने बताया कि चेकी मेहता ने प्रशिक्षण के दौरान महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, तथा वह कठिन मेहनत कर वह दृढ़ निश्चय महिला है।
इधर चैकी मेहता के असिस्टेंट कमांडेंट बनने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल व पूर्व विधायक नवीन दुम्का समेत तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।
फोटो परिचय- असिस्टेंट कमांडेंट का कमीशन प्राप्त करने के मौके पर चैकी के साथ उनके परिजन
फाइल फोटो- चेकी मेहता

To Top