हल्द्वानी पुलिस की का बनभूलपुरा हिंसा के उपद्रवियों पर कार्यवाही लगातार है जारी
04 उपद्रवी गिरफ्तार, अब तक 78 उपद्रवी पहुँचे सलाखों के पीछे,
फरार मास्टर माइंड व पत्नी समेत कुल 06 के विरूद्व धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
दिनाॅक-08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान *उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना* के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु0अ0सं0-21/2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं।
उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त *उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा विभिन्न टीमों का गठन* किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के *CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर* घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में *पूर्व में 74 उपद्रवियों को गिरफ्तार* कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।
इसी क्रम में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से *04 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।* अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 78 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।
मु0अ0सं0-21/24 में अभियुक्तगण-
1. अयाज अहमद पुत्र हाफीज शकील निवासी-गोपाल मन्दिर, वार्ड नं0-263, बनभूलपुरा। (नामजद)
2. मौ0 समीर पुत्र चांद पुत्र सफीक अहमद निवासी इण्टर काॅलेज के पास इन्द्रानगर वार्ड नं0-31, थाना-बनभूलपुरा।
3. जावेद कुरेशी पुत्र मौ0 साकिब निवासी मौहम्मदी चैक, जियाउद्दीन कुरैशी के घर के पीछे वार्ड नं0-32, थाना-बनभूलपुरा।
मु0अ0सं0-23/24 में अभियुक्तगण-
1. मो0 फिरोज पुत्र अहमद रॅजा निवासी- मोहम्मदी चैक टयूबल के पास बनभूलपुरा
आज दिनांक- 22.02.2024 को वादी गणेश भट्ट, सहायक नगर आयुक्त हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में दी गयी तहरीर के बाबत कम्पनी बाग स्थित लीज भूखण्ड संख्या-368 रकवई 13बी. 3 वि. वाके की भूमि पर *अभियुक्तगणः- 1- साफिया मलिक* पत्नी अब्दुल मलिक, *अब्दुल मलिक* पुत्र स्वा0 अब्दुल रज्जाक निवासी अब्दुला बिल्डिंग, लाईन नं0-08, हल्द्वानी, *अख्तरी बेगम* पत्नी नन्हें खां निवासी- हल्द्वानी, *नवी रजा खां* पुत्र अशरफ खां, निवासी हल्द्वानी, *गौस रजा खां* पुत्र स्व0 अशरफ खां निवासी लाईन नं0-17, आजादनगर हल्द्वानी, तहसील हल्द्वानी, नैनीताल, *अब्दुल लतीफ* निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश द्वारा *षडयंत्र और कूटरचना करते हुए मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग कर भूमि पर अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण करने* का कार्य किया गया तथा *आपराधिक षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों एवं झूठे शपथ पत्रों के आधार पर मा0 न्या0 को गुमराह* करने का कार्य किया गया। जिन आरोपों के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0-69/24 धारा-120बी/417/420 भादवि0 के अन्तर्गत निम्न के विरूद्व अभियोग दर्ज किया गया है।
मीडिया सैल,
जनपद-नैनीताल।