उत्तराखण्ड

हृदय विदारक:- कलेजे के टुकड़े का पार्थिव शरीर देखकर पथराई आंखें, शवयात्रा शुरू होते ही बेसुध हुई घर की महिलाएं….. देखें मार्मिक वीडियो

लालकुआं। जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर जैसे ही उसके घर पहुंचा तो परिवार में बहन पत्नी मां समेत सभी की चीख चित्कार से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया, महिलाओं के भारी रुदन के चलते परिवार के बुजुर्गों को सेना के अधिकारियों ने 0शव यात्रा को निर्धारित समय से कुछ पहले ही रवाना कर दिया, जिसके बाद परिवार की महिलाएं भी चीखते चिल्लाते हुए शव यात्रा के पीछे-पीछे चलने लगी,

यह भी पढ़ें 👉  साइकिल से लालकुआं पेपर मिल ड्यूटी को आ रहे युवक के ऊपर दुमंजिले से गिरा व्यवसायी का पुत्र…………………… दोनों की हालत गंभीर………………… एसटीएच में भर्ती………………..

जैसे ही शव यात्रा मुख्य बाजार में पहुंची तो हाईवे पर दिवंगत धर्मेंद्र की बहन व पत्नी बदहवास होकर साथ चलने की जिद करने लगी, परिवार के युवाओं को उन्हें संभालना भारी हो गया, तथा वह सड़क पर ही कई बार बेहोश हो गयी,

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन को जेल और विधायक उमेश को बेल............... आये दोनों के नये एक्सक्लूसिव वीडियो............. देखें वीडियो............

शव यात्रा के चले जाने के बावजूद भी वह घर आने को तैयार नहीं थी, जिसके चलते जो भी वहां से गुजरता उसके आंसू निकल आ रहे थे। परिजन बमुश्किल उन्हें वापस घर ले गए।
फोटो परिचय- धर्मेंद्र की शव यात्रा देख बहन और पत्नी बदहवास हालत में

To Top